31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदान के रुपये नहीं मिलने से किसान नाराज

नरहट. किसानों को अब तक अनुदान के रुपये नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है. खनवा, नरहट, राजा बिगहा, सहगजीपुर, गोवासा आदि गांवों के किसानों को अनुदान पर रबी फसल के बीज उपलब्ध कराये गये थे. बीज देने के समय उन्हें कहा गया था कि अनुदान के रुपये शीघ्र ही उनके खाते में भेज दिये जायेंगे. […]

नरहट. किसानों को अब तक अनुदान के रुपये नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है. खनवा, नरहट, राजा बिगहा, सहगजीपुर, गोवासा आदि गांवों के किसानों को अनुदान पर रबी फसल के बीज उपलब्ध कराये गये थे. बीज देने के समय उन्हें कहा गया था कि अनुदान के रुपये शीघ्र ही उनके खाते में भेज दिये जायेंगे. इसके लिए बैंक खाते व वोटर आइडी की फोटोकॉपी भी ली गयी थी. उनसे बाजार में मिल रहे बीज से 50 रुपये अधिक लिये गये थे.

बाजार में इससे कम रुपये में अच्छे किस्म के बीच बेचे जा रहे थे. किसानों को बताया गया था कि दो तरह से बीज का वितरण किया जा रहा है. ग्राम बीज योजना के तहत 50 फीसदी की राशि अनुदान में तथा जीरो टिलेज के तहत शत-प्रतिशत राशि अनुदान में मिलेगी. किसानों ने कर्ज लेकर ऊंचे दाम पर सरकारी बीज की खरीद की थी.

रबी फसल कट कर किसानों के घरों में तो चली गयी, लेकिन, अनुदान की राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंची है. इसके लिए किसान प्रखंड कृषि कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. किसानों के द्वारा आरोप लगाने के संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार के कार्यालय में जाकर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन वे कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. उन्होंने सरकारी फोन नंबर भी बंद रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें