31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगी आग, लाखों का सामान जल कर राख

गोविंदपुर : प्रखंड के पटनदेई गांव में प्रभु चौधरी के खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी. इससे दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. आग लगने से मकान का चार कमरे पूरी तरह जल कर राख हो गये. इस मकान में प्रभु चौधरी के चार बेटे अलग-अलग रह रहे थे. उमेश चौधरी, कांग्रेस चौधरी, […]

गोविंदपुर : प्रखंड के पटनदेई गांव में प्रभु चौधरी के खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी. इससे दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. आग लगने से मकान का चार कमरे पूरी तरह जल कर राख हो गये. इस मकान में प्रभु चौधरी के चार बेटे अलग-अलग रह रहे थे. उमेश चौधरी, कांग्रेस चौधरी, पिंटू चौधरी व छोटेलाल चौधरी के कमरों में रखा सामान जल कर राख हो गया. प्रभु चौधरी ने बताया कि आग में घर में रखा 20 क्विंटल चावल व दस क्विंटल गेहूं जल कर राख हो गया. बक्से में रखे कपड़े तथा बैंक के पासबुक व एफडी के कागज व जरूरत का सभी सामान स्वाहा हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य खेत में गेहूं काट रहे थे. घर में कोई भी नहीं था. उसी वक्त आग लग गयी.
पकरीबरावां : थाना क्षेत्र के तरहरा गावं में मंगलवार को खलिहान में आग लगने से कई किसानों का अनाज जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, खलिहान में रखे गेहूं के बोझे में अचानक आग लग गयी. इसमें गांव के तीन-चार किसानों ब्रह्मदेव यादव, राधो यादव और शिव यादव के खलिहान में रखे गेहूं, मसूर, अरहर व धान जल कर राख हो गया. कृषक ब्रह्मदेव यादव का 150 बोझा गेहूं एवं पांच हजार बिचाली, राधो यादव का 125 बोझा गेहूं , 70 मन धान तथा दलहन और शिव यादव व अन्य किसानों का अनाज जल गया. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें