एक महिला समेत तीन लोगाें को आयीं चोटें
Advertisement
जमीन विवाद में महिला को पीट कर किया अधमरा
एक महिला समेत तीन लोगाें को आयीं चोटें वारसिलीगंज : प्रखंड के मंजौर गांव में जमीन विवाद में मारपीट हुई. इसमें एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में नागेश्वर सिंह के पुत्र रवि रंजन उर्फ विक्की कुमार, पत्नी मीना देवी व उनकी भाभी शांति देवी गंभीर हैं. पीएचसी में […]
वारसिलीगंज : प्रखंड के मंजौर गांव में जमीन विवाद में मारपीट हुई. इसमें एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में नागेश्वर सिंह के पुत्र रवि रंजन उर्फ विक्की कुमार, पत्नी मीना देवी व उनकी भाभी शांति देवी गंभीर हैं. पीएचसी में इलाज के बाद लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि गांव के ही नागेश्वर सिंह व हरि शंकर सिंह में जमीन विवाद चल रहा था. इस बाबत गांव में ही पंचायत बैठा कर मामले की सुलह कराने की कोशिश की गयी थी.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को अहल्ले सुबह हरि शंकर सिंह के पुत्र गौतम कुमार, गोपाल कुमार उर्फ चिक्कू,अंजनी देवी ने घर पर अकेला देख नागेश्वर सिंह की पत्नी मीना देवी व भाभी शांति देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. पुत्र विक्की को भी पीटा गया. नागेश्वर सिंह सूरत में कार्य करते हैं. घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है. आरोपित सपरिवार गांव से फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement