21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ में बिजली के लिए तरस रहे लोग

हिसुआ : नगर व ग्राणीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की हालत बदतर है. दिन व रात में कई बार बिजली काटी जा रही है. गरमी शुरू होते ही बिजली गायब रहने से परेशानी हो रही है. ऊपर से अब बिजली बिल की बढ़ोत्तरी का झटका लगा है. इन दिनों रात को नौ बजे से […]

हिसुआ : नगर व ग्राणीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की हालत बदतर है. दिन व रात में कई बार बिजली काटी जा रही है. गरमी शुरू होते ही बिजली गायब रहने से परेशानी हो रही है. ऊपर से अब बिजली बिल की बढ़ोत्तरी का झटका लगा है. इन दिनों रात को नौ बजे से बिजली कट जाती है. इसके बाद आती भी है, तो एक-दो घंटे रहने के बाद फिर चली जाती है. इसके बाद सुबह सात बजे बिजली के दर्शन होते हैं, फिर बिजली आने-जाने का सिलसिला चलता रहता है.

यह हाल करीब दो महीने से है. बिजली के ग्रामीण व शहरी दरों में बेतहाशा वृद्धि का उपभोक्ता विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लक्ष्मीकांत सिंह, धनंजय सिंह, सुनील सिंह, मदन सिंह, रंजन कुमार शाही नगर के जयनारायण प्रसाद, पवन गुप्ता, अहसान अहमद, महमूद आलम, जयंत कुमार, रतन कुमार आदि लोगों ने इसे गलत बताया है. उपभोक्ताओं को लगातार बिजली के बिल गलत भेजे जा रहे हैं. भाग-दौड़ के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है. नगर के जयनारायण प्रसाद, पवन गुप्ता, प्रकाश लाल, मधुसूदन चौधरी, सुनील कुमार, हर्ष भारती आदि ने बताया कि उन्हें गलत बिल भेजे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें