नवादा : मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. मंगलवार को परीक्षार्थियों की भीड़ सड़कों पर दिखी. अंतिम परीक्षा होने के कारण दूसरे प्रखंडों के परीक्षार्थी घर की ओर रवाना हो गये. शहर की सड़कों पर जाम लगा रहा. हॉस्पिटल रोड व मेन रोड में सारा दिन लोग अटक अटक कर चलते नजर आये.
संकटमोचन में रही छात्रों की भीड़
मंगलवार को सुबह से शाम तक संकटमोचन मंदिर में छात्रों की भीड़ देखी गयी. लगभग चार हजार लोगों ने संकटमोचन में सुबह माथा टेका. सुबह में अंतिम परीक्षा सही तरह से निकल जाने की कामना की. शाम को छात्रों ने सारी परीक्षा सही ढंग से पूरे होने पर धन्यवाद देते हुए देखे गये. लोग चिट पुरजे से काम नहीं चलने पर भगवान के शरण में जाते दिखे.
स्टेशन पर दिखी भीड़ प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होते ही रेलेव स्टेशन परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों की भीड़ देखते ही देखते बढ़ने लगी. दो बजे के लगभग जब ट्रेन आकर प्लेटफाॅर्म पर लगी, सभी लोग उनके ऊपर टूट पड़े. यहां तक अपनी जान तक की परवाह न करते हुए ट्रेन के छतों पर व गेट के पायदान पर भी छात्रों को देखा गया.
नवादा. रजौली प्रखंड के अंधगबारी गांव के समीप छतनी निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार एक गाड़ी से नीचे गिर कर जख्मी हो गये. यह अपनी बहन को मैट्रिक की परीक्षा दिला कर घर लौट रहा था.
लोगों ने बताया कि एक अज्ञात सवारी गाड़ी ने चकमा दे दिया. इसके कारण वह नीचे गिर गया. युवक को काफी चोट आयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां हालत में सुधार नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परीक्षा के बाद होली परीक्षा खत्म होते ही छात्र व छात्राएं होली के रंग में नजर आये. कोई परीक्षार्थी लाल तो कोई पीला रंग से सरोबर नजर आ रहे थे.