31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भस्म-भभूत लपेट भूत-बेताल उतरे सड़कों पर

पारंपरिक रीतियों से गौरी-शंकर विवाह पर शहर हुआ भक्तिमय बसहा बैल पर सवार भोलेनाथ रहे आकर्षण का केंद्र हर-हर महादेव के जयघोष करते बरातियों ने लगाया द्वार वैवाहिक लोकगीतों से गूंजे मठ मंदिर नवादा कार्यालय : फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर पूरा शहर शिवमय हो गया. सुबह से ही जिलेभर के शिवालयों, मठ-मंदिरों में […]

पारंपरिक रीतियों से गौरी-शंकर विवाह पर शहर हुआ भक्तिमय
बसहा बैल पर सवार भोलेनाथ रहे आकर्षण का केंद्र
हर-हर महादेव के जयघोष करते बरातियों ने लगाया द्वार
वैवाहिक लोकगीतों से गूंजे मठ मंदिर
नवादा कार्यालय : फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर पूरा शहर शिवमय हो गया. सुबह से ही जिलेभर के शिवालयों, मठ-मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के प्रमुख शिव मंदिर में शिव बरात को लेकर आकर्षक तैयारियां सप्ताह भर पहले ही शुरू हो गयी थी. शुक्रवार को निकली शिव बरात में इसका अद्भुत नजारा देखने को मिला. ढाक, ढोल जैसे पारंपरिक वाद्य बजाते घुंघरू के धुन पर कदम ताल मिलाते श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बरात में शामिल हुए.
डीजे पर बजती आधुनिक भक्ति गीतों के मधुर धुन पर शिव भक्त जम कर नाचते गाते नजर आये. पंजाबी भांगड़ा पर युवक जम कर थिरकते दिखे. चारों तरफ हर-हर बमबम व हर-हर महादेव के जयघोष के साथ महिला, पुरुष, बच्चे शिव मंदिरों में जलाभिषेक को पहुंचे. अहले सुबह से शुरू हुआ पूजा कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा.
एक बजे निकली बरात शहर के विभिन्न मार्गों पर दिन के एक बजे से ही बरातियों की भीड़ सड़कों पर निकल पड़ी. देवाधिदेव महादेव के बरात में भस्म भभूत लपेटे भूत, प्रेत, पिशाच, बैताल के रूप में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने थे. पूजा समितियों ने बरात को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. केसरिया झंडा, फूल माला, गुब्बारे से सजा-धजा शिव का वाहन देखने में बन रहा था. शहर के विभिन्न पूजा समितियों ने शिव बरात के लिए कई व्यवस्थाएं कर रखी थीं. माकेश्वर नाथ मंदिर समिति ने रथ पर भोलेनाथ की बरात निकाली. पार नवादा देवी स्थान, शोभ नाथ पंचमुखी महादेव, साहिब कोठी, न्यू एरिया पातालपुरी, शिवनगर, काली चौक जैसे पूजा समितियों ने शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन किया.
विधि विधान से हुआ विवाह कार्यक्रम गोंदापुर स्थित शिवालय से भगवान भोलेनाथ बैलगाड़ी पर बरातियों के साथ ब्याह रचाने को निकले. पूरे शहर में इनकी बरात चर्चा का विषय बना. पारंपरिक गाड़ी को बैलों की जोड़ी खींच रही थी. इसको फूलमाला, बैलून व झंडे से सजाया गया था. देवघर से आये आचार्य गोपाल शरण व मौनी शरण महाराज ने विधि विधान से विवाह कार्यक्रम आरंभ करवाया. वैवाहिक लोक गीतों के बीच भगवान शंकर बैलगाड़ी पर सवार हुए. नगर घूमने के बाद लौटी बरात में दूल्हा बने शिव की गाल सिकाई महिलाओं ने किया. इसके उपरांत विवाह मंडप में त्रिशूल धारी शंकर का विवाह देवी पार्वती के साथ वैदिक परंपराओं के साथ संपन्न कराया गया.
शिवालयों में भक्तों ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक महाशिवरात्रि पर जिले भर के शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. दिन भर के उपवास के बाद शिवलिंग व माता पार्वती की प्रतिमाओं पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, अकवन फूल, आम का मंजर, गेंहू का बाली, फल आदि अर्पित करके भक्तों ने कल्याण की कामना की. विभिन्न शिवालयों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. शंख, घंटा, घड़ियाल से दिन भर वातावरण गूंजता रहा. प्रसाद बिगहा, सिविल कोर्ट, नारदीगंज रोड, गोनावां, साई मंदिर, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड स्थित शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही.
पूजा समिति व जिला प्रशासन रहा मुस्तैद जिला प्रशासन द्वारा शहर भर के शिवालयों व मंदिरों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये थे. सभी प्रमुख स्थलों सहित संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. बरातियों की सुविधा के लिए पुलिसकर्मी पदाधिकारियों के साथ गश्ती करते रहे. नगर पूजा समिति अध्यक्ष अमित कुमार सिंह सभी समितियों के लगातार मार्गदर्शन करते दिखे. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, एसआइ राजकुमार शर्मा, विजय कुमार, जयशंकर कुमार सहित पुलिस के जवान सभी स्थलों पर मौजूद थे.
धूमधाम से हुआ शिव-पार्वती का विवाह, नारदीगंज. महाशिवरात्री के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित शिवाला हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा. सारा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना करने की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने बाबा महादेव की पूजा-अर्चना के उपरांत परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की.
धनियावां पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक शिव पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने वेलपत्र, पुष्प, भांग, धतुरा, रंग-अबीर समेत विभिन्न प्रकार का फल अर्पण कर मन्नतें मांगीं. रात में मंदिर परिसर में शिव पार्वती का विवाह का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने रात भर भजन-कीर्तन में तल्लीन रहे. मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. उक्त मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. यहां बच्चों ने मेला का जम कर आनंद उठाया. मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा-अर्चना करनेवालों की मुराद पूरी होती हैं. नारदीगंज बाजार स्थित शिव-पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भक्ति गीतों से सारा वातावरण भक्तिमय रहा. गाजे बाजे के साथ बरात निकाली गयी.
श्रद्धालुओं ने शिव-पार्वती का विवाह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इसके अलावे परमा, मसोढा, ओड़ो, कोशला, कहुआरा, रामे, बनगंगा समेत विभिन्न गांवों में स्थित शिवाला में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने उपवास व फलहार रख कर भगवान महादेव के नाम को स्मरण करते रहे. पर्व को लेकर नारदीगंज बाजार, बस्तीबिगहा बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ रही. फल व राशन दुकानों पर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. भीड़ को लेकर नारदीगंज में राजगीर-बोधगया सड़क मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही. इसके अलावे मसोढा रोड, अंदर बाजार रोड में भी भीड़ बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें