नवादा नगर : गुरुवार को इंटर परीक्षा की पहली पाली में सेठ सागरमल परीक्षा केंद्र पर एक साथ 32 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन ने कठोर रूख अपनाया है. इस केंद्र के पहली पाली में हुए फिजिक्स की परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया है. डीएम मनोज कुमार ने प्रस्ताव भेजते हुए परीक्षा में कदाचार किये जाने की बात का जिक्र किया है. इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी है़
जानकारी हो कि जांच के दौरान लगभग सभी कमरों में चिट पुरजे से नकल करके परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गये थे. नकल करते पकड़े जानेवाले परीक्षार्थियों को सजा देने के बाद नकल करने के बाद भी बच जानेवाले परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने की मंशा से जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के पहली पाली के फिजिक्स की परीक्षा को रद्द करने का प्रस्ताव दिया है.
यदि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता है, तो निश्चित ही परीक्षा केंद्र में शामिल संस्थानों के परीक्षार्थियों को पटना में जाकर परीक्षा देनी होगी. प्रशासन की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यदि परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में कदाचार करते पकड़े जाते हैं, तो सेंटर को कैंसल करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.