नवादा क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों पर लगी बोली, हुई खरीद-बिक्री
ट्रायल के बाद आठों टीमों ने खिलाड़ियों को चुना
नवादा नगर : आइपीएल के तर्ज पर होनेवाले नवादा क्रिकेट लीग के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों की बोली लगी और खरीद-बिक्री हुई. ट्रायल के बाद चुने गये खिलाड़ियों के लिए सभी आठ टीमों ने खिलाड़ियों के लिए बोली लगायी.
हरिश्चंद्र स्टेडियम में किये गये आयोजन में योग्यता के अनुसार खिलाड़ियों की बोली टीम के मालिकों द्वारा लगायी जा रही है. प्रगति फाउंडेशन द्वारा शुरू किये गये आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों के साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शेखपुरा, नालंदा, जमुई आदि जिलों के खिलाड़ियों की बिक्री होनी है. नवादा क्रिकेट लीग के लिए आठ टीमों में नवादा टाईगर्स, हिसुआ पैंथर्स, गोविंदपुर वॉरियर्स, वारिसलीगंज फाइटर्स, राजदरबार हीरोज, यामहा राइडर्स, गार्डन फ्लावर्स, पब्लिक लाइंस के फ्रेंचाइजी बनाये गये हैं. शुक्रवार को ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों के लिए बोली लगायी गयी.
सभी टीमों के मालिक अपने टीम मैनेजर व अन्य सदस्यों के साथ क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने में व्यस्त दिखे. नवादा टाइगर्स ने सबसे अधिक 56 सौ रुपये में विकास कुमार को खरीदा, राजदरबार हीरोज ने 55 सौ रुपये में वकार अहमद, वारिसलीगंज फाइटर्स ने रवि कुमार को 43 सौ रुपये, गोविंदपुर वॉरियर्स ने अमर कुमार को 36 सौ रुपये में खरीदा. देर शाम तक खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने का काम जारी रहा. संयोजक अफसर नवाब ने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफाॅर्म देने के लिए प्रगति फाउंडेशन प्रयासरत है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयोजन से जुड़े अधिकारियों के अलावे खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे.