तैयारी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने किये कई स्तरों पर जांच के इंतजाम
Advertisement
सावधान! कदाचार करने पर जायेंगे जेल
तैयारी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने किये कई स्तरों पर जांच के इंतजाम परीक्षा के दिन समाहरणालय में रहेंगे विषय के कोचिंग शिक्षक फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश कदाचार की सामग्री मिलने पर वीक्षक होंगे दोषी सीसीटीवी जद में होगी परीक्षा नवादा नगर : मैट्रिक व इंटर की […]
परीक्षा के दिन समाहरणालय में रहेंगे विषय के कोचिंग शिक्षक
फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश
कदाचार की सामग्री मिलने पर वीक्षक होंगे दोषी
सीसीटीवी जद में होगी परीक्षा
नवादा नगर : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा कराने के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. 14 फरवरी से होनेवाली इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सबसे पहले 46 हजार 90 परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये 39 परीक्षा केंद्रों के कार्यरत प्राचार्य को हटा कर दूसरे संस्थानों के प्राचार्यों को सीएस बनाया गया है. इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर बैठक करके कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जोर आजमाइश किया जा रहा है.
जिला मुख्यालय के अलावा रजौली व वारिसलीगंज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पिछले बार की तरह सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने, किसी भी प्रकार के चिट पूरजे या इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स नहीं ले जाने, पांच सौ गज की दूरी तक धारा 144 लागू करते हुए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों का इंतजाम करने की कार्ययोजना बनायी जा रही है. इसके साथ ही बिजली, पानी, केंद्र में प्रवेश के पहले पूरी तरह से जांच की व्यवस्था, लड़कियों की जांच के लिए महिला दंडाधिकारी की अलग से प्रतिनियुक्ति करने जैसे काम किये गये हैं.
डीएम व सदर एसडीओ ने की बैठक डीएम मनोज कुमार ने केंद्राधीक्षकों के साथ हुई बैठक में कड़े निर्देश दिये हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीएस की जवाबदेही तय करते हुए वीक्षकों को सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सीएस को सभी वीक्षकों को पहचान पत्र जारी करने को कहा, जिसे लगाना सभी प्रतिनियुक्त वीक्षक व कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया गया. डीएम की बैठक में यह स्पष्ट किया गया है कि वीक्षक को यह लिखकर देना होगा कि उसके कमरे में किसी प्रकार का चिट पूरजे नहीं है. यदि जांच के क्रम में कोई चिट या कदाचार की सामग्री मिलती है, तो इसके लिए वीक्षक को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जायेगी.
कोचिंग व ट्यूशन चलानेवालों से मांगा सहयोग जिले में चल रहे कोचिंग व ट्यूशन सेंटरों के चलानेवालों के साथ सदर एसडीओ ने बैठक करके परीक्षा में होनेवाले कदाचार को रोकने के लिए मदद मांगी. कदाचार के लिए बदनाम नवादा जिला में पिछले वर्ष की तरह सख्ती के साथ परीक्षा कराने के लिए कोचिंग व ट्यूशन चलानेवालों से अपने संस्थानों में छात्र-छात्राओं को बिना नकल किये परीक्षा देने के लिए प्रेरित करने की बात कही है. सकारात्मक सहयोग के लिए अपील करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि पिछले साल हुए परीक्षा में पहले से कदाचार मुक्त परीक्षा की जानकारी के कारण विद्यार्थियों का भी पूरा सहयोग मिला था. उन्होंने सभी संबंधित विषयों के शिक्षकों से परीक्षा के दिन समाहरणालय में रहने की अपील की, ताकि कदाचार की गुंजाइश को कम किया जा सके.
लगेंगे सीसीटीवी कमरे परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. नकल को रोकने के लिए यह बड़े हथियार के रूप में प्रयोग किया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की बात डीएम ने कही है.
प्रशासन की पैनी नजर जिले के वारिसलीगंज सिमरी बाइपास में बड़ी संख्या में बीएसएससी की परीक्षा में नकल कराने के लिए जुटे राज्यस्तरीय गिरोह के पर्दाफाश होने के बाद जिला प्रशासन कदाचार को रोकने के लिए और भी पैनी नजर रखे हुए है.
परीक्षा केंद्रों के सीएस को बदला गया
फोटोस्टेट व साइबर कैफे पर रहेंगी निगाहें
परीक्षा के दौरान फोटोस्टेट की दुकानों पर विशेष निगाह रखने की बात कही गयी. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने दुकानदारों के साथ बैठक करके कहा कि थोड़े से फायदे के चलते दुकानदार नकल करनेवाले के सहयोगी बन जाते हैं, यदि समय पर फोटोकॉपी की सुविधा नहीं मिले तो कम समय में बनाये गये चिट-पूरजे को परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचाया जा सकेगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा से जुड़े प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका, काॅपियां आदि किसी भी आपत्तिजनक कागजात की फोटोस्टेट नहीं करने की अपील की है.
इंटर परीक्षा के केंद्रों की सूची व परीक्षार्थी
नवादा
केएलएस कॉलेज 1294
एसकेएम कॉलेज 1271
गंगारानी सिन्हा कॉलेज 1680
एसआरएस कॉलेज 862
आरएमडब्ल्यू कॉलेज 1576
सागरमल महिला कॉलेज 1165
गांधी इंटर स्कूल 1301
कन्हाई इंटर स्कूल 1921
कन्या इंटर विद्यालय 1037
प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल 1507
उच्च विद्यायल केंदुआ 1503
इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर 455
दयाल पब्लिक स्कूल 814
मॉडर्न इंगलिश स्कूल 1548
मानस भारती एजुकेशनल 839
विवेकानंद पब्लिक स्कूल 905
संत जोसेफ स्कूल 927
ज्ञान भारती स्कूल 1398
इंटर विद्यालय आंती 1074
मध्य विद्यालय केंदुआ 965
जीवन ज्योति पब्लिक,सहजपुरा 992
अभ्यास मध्य विद्यालय 701
जीवनज्योति पब्लिक नवीननगर 837
नगर मध्य विद्यालय 311
दिल्ली पब्लिक स्कूल 690
दीक्षा पब्लिक स्कूल 910
मॉडर्न एजुकेशन, पुलिसलाइन 466
वारिसलीगंज
नेशनल इंटर स्कूल माफी 1818
महिला महाविद्यालय 1095
बीके साहु इंटर स्कूल 1322
विवेकानंद पब्लिक स्कूल 1182
संत जोंन स्कूल 1149
एसएनसिन्हा कॉलेज 1116
रजौली
रजौली इंटर स्कूल 2304
मथुरासिनी इंटर स्कूल 1019
कन्या मध्य विद्यालय 917
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय 695
बालक मध्य विद्यालय 850
डीपी उत्क्रमित विद्यालय, छपरा 674
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement