नवादा नगर : शिक्षा में भ्रष्टाचार व व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन आठ फरवरी को किया जायेगा. जिला सम्मेलन को लेकर रविवार को स्थानीय कार्यालय में बैनर व पोस्टर जारी किया गया. विभाग संगठन मंत्री अंकित शाही ने बैनर पोस्टर को जारी करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा का बंटाधार हो चुका है. कॉलेजों में शिक्षक है ही नहीं, जबकि शिक्षा को व्यवसाय बनाये जाने के कारण गरीब विद्यार्थी इसका लाभ ले पाने में सक्षम नहीं हो रहे हैं.
पोस्टर विमोचन के समय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. नगर भवन में आठ फरवरी को जिला सम्मेलन किया जायेगा. इसमें राज्य स्तर के अधिकारी भाग लेने लेंगे. पोस्टर विमोचन के मौके पर अमित कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू यादव, नागेंद्र, विवेक कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, विकास रंजन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.