नशाबंदी. लोगों के चेहरे पर मुस्कान, बच्चों के मन में उत्साह व महिलाओं को हुआ गर्व
Advertisement
सभी ने नशे से तोबा का दिया संदेश
नशाबंदी. लोगों के चेहरे पर मुस्कान, बच्चों के मन में उत्साह व महिलाओं को हुआ गर्व शहर में आइटीआइ व सद्भावना चौक पर हुआ विशेष कार्यक्रम नवादा नगर : नशाबंदी के समर्थन में शनिवार को ऐतिहासिक मानव शृंखला बनायी. मतभेद भूल कर लोगों ने मानव शृंखला में एक-दूसरे का हाथ थामा और नशे से तोबा […]
शहर में आइटीआइ व सद्भावना चौक पर हुआ विशेष कार्यक्रम
नवादा नगर : नशाबंदी के समर्थन में शनिवार को ऐतिहासिक मानव शृंखला बनायी. मतभेद भूल कर लोगों ने मानव शृंखला में एक-दूसरे का हाथ थामा और नशे से तोबा करने का संदेश दिया. बुजुर्ग व बच्चों में खासा उत्साह दिखा. महिलाओं व छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस बीच लोगों के चेहरे पर मुस्कान, बच्चों के मन में उत्साह व महिलाओं के चेहरे पर गर्व झलक रहा था. नव शृंखला कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शराबबंदी के समर्थन में शनिवार को लोग एकजुट होकर सड़कों पर आ गये. यह देश दुनिया में आये इस बदलाव को दर्शाता है. पूरे बिहार में उत्सव की तरह इसे मनाया जा रहा है.
शराब मुक्त बिहार का सपना सच हो गया है. अब नशामुक्त देश की बारी है. मुख्यमंत्री के इस प्रयास का आम लोगों ने समर्थन किया है. लोग पर्व-त्योहार की तरह घरों से निकल कर सड़कों पर आये हैं. आइटीआइ के मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री ने स्कूली बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली को देखा. छात्राओं द्वारा नशा मुक्त बिहार के साथ ही बिहार का नक्शा बनाया गया था, इसे चारों ओर से घेरती एक लाइन विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया था. जिला भर में लोग हाथों में हाथ थामे इस महत्वपूर्ण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते दिखे.
जिले में खरांट मोड़ से बाइपास सद्भावना चौक होते हुए रजौली-कोडरमा सीमा तक एनएच 31 पर 54 किलोमीटर के दायरे के मुख्य मार्ग के अलावे उपमार्ग के रूप में राजगीर सीमा से नारदीगंज होते हुए हिसुआ खनवां, सिरदला, सिरदला रजौली रोड में 49.5 किलोमीटर, गया सीमा पर तुंगी नदी पुल से हिसुआ होते हुए नवादा प्रजातंत्र चौक, कादिरगंज पकरीबरावां, जम्हरिया होते जमुई सीमा में 59 किलोमीटर तक मानव शृंखला बनायी गयी. एनएच 31 फतेहपुर मोड़ से अकबरपुर गोविंदपुर रोड, दर्शन गोविंदपुर में 22.5 किलोमीटर, शेखपुरा सीमा काशीचक, सरकट्टी मोड़, वारिसलीगंज बाघीबरडीहा मोड़ पकरीबरावां नवादा रोड तक 23 किलोमीटर,
कादिरगंज पेट्रोल पंप मोड़ से रोह-रूपौ- कौआकोल प्रखंड मुख्यालय तक 31 किलोमीटर, नवादा सूरज पेट्रोल पंप से समाहरणालय होते हुए सद्भावना चौक तक 5.5 किलोमीटर तक लोग कतार में दिखे. पार नवादा से बुंदेलखंड होते हुए एनएच 31 तक 1.5 किलोमीटर के दायरे में मानव शृंखला बनायी गयी.
दिखा उत्सवी माहौल दशहरा, ईद की तरह सड़कों पर उत्साह से लबरेज बच्चे, बूढ़े, जवान हाथों में हाथ जोड़ते दिखे. एनएच 31 पर मुख्यालय के निकट वाले गांव अकौना से लेकर फरहा तक लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह से ही लोग दोपहर सावा बारह बजे से शुरू मानव शृंखला कार्यक्रम के लिए इकट्ठा होने लगे.
समाहरणालय के निकट मेन रोड से अस्पताल रोड के लिए पंक्ति में लगने का सिलसिला 10 बजे के पहले से ही शुरू हो गया था. विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ही समाज का हर वर्ग शराब के खिलाफ शुरू हुए इस जंग में बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाने को तत्पर दिखे. लोगों ने स्वत: अलग-अलग कामों का जिम्मा अपने कंधों पर लेकर आयोजन को सफल बनाने में जुटे दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement