23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को मनेगी महाशिवरात्रि

नवादा : महाशिवरात्रि को लेकर जिले के मंदिरों, शिवालयों में रंग रोगन का काम शुरू हो गया है. शोभ नाथ मंदिर, साहेब कोठी सहित कई मंदिरों में शिवरात्रि की विशेष तैयारी चल रही है. शिव जी की बरात निकालने के लिए कई समितियों द्वारा तैयारी की जा रही है. इधर, शिवरात्रि मनाने की तिथि को […]

नवादा : महाशिवरात्रि को लेकर जिले के मंदिरों, शिवालयों में रंग रोगन का काम शुरू हो गया है. शोभ नाथ मंदिर, साहेब कोठी सहित कई मंदिरों में शिवरात्रि की विशेष तैयारी चल रही है. शिव जी की बरात निकालने के लिए कई समितियों द्वारा तैयारी की जा रही है.

इधर, शिवरात्रि मनाने की तिथि को लेकर हुए ऊहापोह को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व अध्यात्म भारती परिषद ने दूर किया. दोनों संगठनों के संयुक्त बैठक में विद्वत्वजनों ने पंचांग के अनुसार तय किया कि 26 फरवरी को नहाय खाय, 27 फरवरी गुरुवार को महाशिवरात्रि का उपवास, रात्रि में शिव पार्वती विवाहोत्सव, रूद्राभिषेक व पूजा-अर्चना होगा. 28 फरवरी को शिव लिंग पर जलाभिषेक, ब्राह्मणों को दान हवन आदि किया जायेगा. महासभा के प्रवक्ता ज्योतिष विद्याधर पांडेय ने कहा कि शिवरात्रि को सभी स्थानों पर इसी तिथि में मनाया जायेगा. मौके पर पांडेय अभिमन्यु कुमार, मोहन पांडेय, श्याम सुंदर पांडेय, धर्मेद्र झा, रामानंद पांडेय, श्रीपति पांडेय, मनोज मिश्र, नागेंद्र उपाध्याय, शैलेंद्र पांडेय, मतीश नारायण झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें