31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने कहा-अब घर की इज्जत घर में

बगोदर पंचायत में 60 फीसदी शौचालय बन कर तैयार, 25 फीसदी पर काम चालू कई परेशानियां और उधारी लेकर भी लाभुकों ने दिखायी तत्परता साकार हो रहा खुले में शौचमुक्त गांव का सपना हिसुआ : अभियान और अधिकारियों की प्रेरणा मिली और लाभुकों ने शौचालय बना लिया. अनुदान और पैसे का लाभ बाद में मिलेगा, […]

बगोदर पंचायत में 60 फीसदी शौचालय बन कर तैयार, 25 फीसदी पर काम चालू
कई परेशानियां और उधारी लेकर भी लाभुकों ने दिखायी तत्परता
साकार हो रहा खुले में शौचमुक्त गांव का सपना
हिसुआ : अभियान और अधिकारियों की प्रेरणा मिली और लाभुकों ने शौचालय बना लिया. अनुदान और पैसे का लाभ बाद में मिलेगा, लेकिन गरीब और निर्धन लोगों ने उधारी लेकर भी तत्परता दिखायी.
बगोदर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में घर-घर शौचालय दिख रहा है. निर्माण लगभग पूरा है. लाभुक खुश हैं और घर में शौचालय बन जाने पर घर की इज्जत घर में रहने की बातें कहते हैं. पंचायत में 60 फीसदी से अधिक शौचालय निर्माण का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही 25 फीसदी और जल्द तैयार हो जाना है. कई परेशानियां और उधारी लेकर भी लाभुकों ने दिखायी तत्परता दिखायी है और अब खुले में शौचमुक्त गांव का सपना साकार हो रहा है. लगभग 85 फीसदी शौचालय जल्द बन जाना है.
और प्रेरणा इसी तरह जगती रही तो शत-प्रतिशत अभियान सफल होकर रहेगा.लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत का चयन : लोहिया स्वच्छता अभियान के लिए हिसुआ की बगोदर पंचायत का चयन हुआ था. सदर एसडीओ राजेश कुमार व बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा सहित अधिकारियों ने यहां जम कर जागरूकता अभियान चलाया. संस्थाएं, जन वितरण डीलर व स्कूली बच्चों तक ने घर-घर शौचालय बनाने की प्रेरणा जगायी.
नुक्कड़ नाटक से प्रेरित किया गया. अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की टीम लगातार वहां जा रही है. अभियान के ब्लॉक कार्डिनेटर स्वाति कुमारी ने बताया कि लगभग 1400 लाभुकों को वर्क ऑर्डर दिया जा चुका है. लाभुक तेजी से शौचालय बना रहे हैं. पंचायत के गांवों में 50 से 60 फीसदी लोगों का 80 फीसदी तक निर्माण हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें