28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेजबान विजेता व बक्सर बना उपविजेता

प्रतियोगिता. राज्यस्तरीय तृतीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का हुआ शानदार आयोजन चार उम्र ग्रुप में बांट कर करायी गयी प्रतियोगिता सारण की अदिति ने अंडर 16 में सबको किया अचंभित आज खेल से बड़ा कोई कैरियर नहीं : एसडीओ नवादा नगर : खिलाड़ी अनुशासन व समय पालन के मामले में सबसे आगे होते हैं. ये बातें […]

प्रतियोगिता. राज्यस्तरीय तृतीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का हुआ शानदार आयोजन

चार उम्र ग्रुप में बांट कर करायी गयी प्रतियोगिता
सारण की अदिति ने अंडर 16 में सबको किया अचंभित
आज खेल से बड़ा कोई कैरियर नहीं : एसडीओ
नवादा नगर : खिलाड़ी अनुशासन व समय पालन के मामले में सबसे आगे होते हैं. ये बातें सदर एसडीओ राजेश कुमार ने आयोजित राज्यस्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2016-17 के आयोजन में कहीं. सदर एसडीओ ने कहा कि समर्पण भाव से किया गया प्रयास निश्चित ही सफल होता है. आज खेल से बड़ा कोई कैरियर नहीं है. कैरियर बनाने में खेल सहायक बना है. खेलने वाला कभी आलसी नहीं हो सकता है. यही कारण है कि लाख मुसीबतों को झेल कर ठंड की देर रात तक आये खिलाड़ी भी सुबह छह बजे तैयार होकर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आये हुए हैं.
कार्यक्रम आयोजन से जुड़े व राजद नेता अनिल मेहता ने कहा कि आज खिलाड़ियों की जीत देश के विकास व प्रगति का पैमाना बना है, जो देश जितना विकसित है उसके खिलाड़ी उतने ही अधिक पदक जीत रहे हैं. अभाव में भी रह कर खेल की प्रतिभा चमक बिखेर रही है. फिल्म स्टार की चमक भी खिलाड़ियों के सामने फीकी दिखती है. मॉडर्न इंगलिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि संस्थान खिलाड़ियों के लिए हर समय आगे बढ़ कर काम कर रही है. स्कूल में यह दूसरा मौका है जो राज्य स्तर का आयोजन कराया जा रहा है. कार्यक्रम में बीडीओ प्रभाकर सिंह, राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति, संघ के अधिकारी कुमार सिद्धार्थ के अलावे वाल्मीकि यादव, संजय यादव, कोच व खेल शिक्षक
रामविलास प्रसाद, कृष्णा कुमार व अन्य ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया.
विभिन्न एज ग्रुप के खिलाड़ियों ने लिया भाग : राज्यस्तरीय तृतीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन जिला में मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर में हुआ, इसमें राज्य के सभी जिलों से आये विभिन्न एज ग्रुप के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन देखने का मौका स्थानीय लोगों को मिला. राज्य एथलेटिक्स संघ द्वारा कराये गये इस आयोजन का पूरा इंतजाम जिला संघ ने संभाला. बालक व बालिका ग्रुप में चार एज ग्रुप में यह आयोजन कराया गया. बालक वर्ग में अंडर 16 के लिए दो किलोमीटर, अंडर-18 के लिए छह किलोमीटर, अंडर- 20 के लिए आठ किलोमीटर व मेंस के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित थी. इसी प्रकार बालिका वर्ग के लिए अंडर 16 के लिए दो किलोमीटर, अंडर-18 के लिए चार किलोमीटर, अंडर- 20 के लिए छह किलोमीटर की दौड़ थी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्य सक्रियता पूर्वक जुटे रहे. जिला सचिव विक्रम कुमार के अलावे नवलेश कुमार, कुंदन कुमार, सत्यम आनंद, कृतिरंजन, लवकुश आदि रात दिन सहयोग करते दिखे.
नारदीगंज रोड को बनाया दौड़ का ट्रैक
राज्य स्तर पर होने वाले विभिन्न एज ग्रुप की इस प्रतियोगिता के लिए मॉडर्न स्कूल से नारदीगंज की तरफ जाने वाले रोड में सिकंदरपुर मोड़, गंगौली मोड़, नया बेलदारी तक के पूरे रास्ते को प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था. सुबह छह बजे से ही खिलाड़ी अपनी तैयारी के अनुसार आयोजकों के व्यवस्था के अनुसार कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए तत्पर दिखे. क्रॉस कंट्री दौड़ की शुरुआत करने के बाद तेज गति से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों में होड़ रही. आगे-आगे पुलिस की स्कॉट टीम रास्ते को हर प्रकार से साफ कराते हुए आगे बढ़ रही थी. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा बलों के अलावे एंबुलेंस, पानी व अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया था.
जीत के बाद जश्न मनाते खिलाड़ी व अन्य.
खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
राज्यभर से आये एथलीटों के दौड़ की टाइमिंग देख कर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाना पड़ा. दो किलोमीटर की दौड़ में सारण की छोटी सी लड़की अदिति की रिकार्ड तेजी ने ना केवल उसे स्टेट चैंपियन बनाया, बल्कि नये कृतिमान को भी स्थापित किया. सैकड़ों के साथ दौड़ते हुए भी मधेपुरा की सुमन भारती, अंशु, अनीता की दौड़ अलग ही आनंद दे रहा था. इसी प्रकार बालक वर्ग में क्ष्णा , कौशल, संजीत, हितेश पांडेय का प्रदर्शन भी देखने के लायक था.
खिलाड़ियों ने दिखाया दम
नवादा जिला के खिलाड़ियों ने अपने ओवर ऑल प्रदर्शन के बल पर शील्ड पर कब्जा जमाया. जबकि, बक्सर के खिलाड़ी ओवर ऑल उप विजेता बने. इसी प्रकार वीमेंस टीम के दौड़ में मधेपुरा की सुमन भारती ललिता को गोल्ड, बक्सर की प्रतिमा को सिल्वर व मुंगेर की अंजली भारती को ब्रांच मेडल मिला. अंडर- 20 बालिका में सारण की अंशु ने गोल्ड, मुजफ्फरपुर की प्रियंका ने सिल्वर व बक्सर की छोटी ने ब्रांच मेडल जीता, अंडर-18 बालिका में गोल्ड जहानाबाद की अनीता ने,
समस्तीपुर की जहनती खातून ने सिल्वर तथा सारण की अंजली ने ब्रांच मेडल जीता, अंडर-16 बालिका वर्ग में सारण की अदिति ने गोल्ड, बक्सर की रूपा ने सिल्वर तथा बक्सर की चांदनी ने ब्रांच मेडल जीता. इसी प्रकार मेंस मे नवादा के कृष्णा कुमार ने गोल्ड, बक्सर के विवेक ने सिल्वर व बक्सर के ही चंदन शर्मा ने ब्रांच पर कब्जा जमाया. अंडर-20 बालक वर्ग में नवादा के कौशल ने गोल्ड, नवादा के रोहित यादव ने सिल्वर व बक्सर के विनय कुमार ने ब्रांच मेडल पर कब्जा किया. अंडर-18 बालक में मुजफ्फरपुर के संजीत कुमार ने गोल्ड, सारण के अभिषेक कुमार ने सिल्वर व नवादा के रतन कुमार ने ब्रांच मेडल जीता. अंडर-16 में पटना के हितेश पांडेय ने गोल्ड, पटना के सुजीत कुमार ने सिल्वर व सारण के रणधीर ने ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें