हिसुआ : स्थानीय बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में शनिवार को पुलिस व व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद स्वर्णकार ने की. बैठक में बाजार की सुरक्षा को लेकर कई निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ठंड में चोरी की घटना बढ़ जाती है और अभी नोटबंदी भी है
. सुरक्षा को लेकर व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकानों के आगे लाइट की व्यवस्था करने, असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस को सूचना देने, रात्रिप्रहरी बढ़ाने, बाजार में सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि बातों पर चर्चा की गयी. इस बीच लोगों को थाने का नंबर देकर सहयोग करने की अपील की. बैठक में जयंत कुमार, अनुज कुमार, शंभु शर्मा, रामकरण पासवान, अरविंद कुमार, शिव वचन चौधरी, रतन लाल साव सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.