21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा:कदाचार करनेवालों पर कसेगी नकेल

नवादा:इंटर परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन के कड़े इंतजाम किये हैं. 15 से 28 फरवरी तक होने वाली परीक्षा के लिए नवादा, हिसुआ, रजाैली व वारिसलीगंज में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के समय विधि व्यवस्था को संभालने के लिए नवादा व रजाैली के अनुमंडल पदाधिकारियों ने व्यापक कार्य योजना बनायी है. […]

नवादा:इंटर परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन के कड़े इंतजाम किये हैं. 15 से 28 फरवरी तक होने वाली परीक्षा के लिए नवादा, हिसुआ, रजाैली व वारिसलीगंज में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के समय विधि व्यवस्था को संभालने के लिए नवादा व रजाैली के अनुमंडल पदाधिकारियों ने व्यापक कार्य योजना बनायी है. परीक्षा केंद्र के चारों तरफ पांच सौ गज के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है. कदाचार करते या कराने की कोशिश करने वालों को आर्थिक जुर्माना लगाते हुए जेल भेजा जायेगा. सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि परीक्षार्थी प्रवेशपत्र के अलावा अन्य किसी प्रकार का किताब, नोट बुक, मोबाइल के अलावा पुरजा आदि लेकर नहीं आये.

अन्यथा पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. जिला प्रशासन ने परीक्षा के समय नवादा शहरी, वारिसलीगंज, रजाैली व हिसुआ के सभी फोटो स्टेट की दुकानदारों को इंटर मीडिएट परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र चीट पूरजा या परीक्षा में कदाचार करने से संबंधित कोई भी कागजात का फोटो स्टेट नहीं करने का आदेश दिया गया है. यदि छापेमारी में परीक्षा से संबंधित कागजात फोटो स्टेट दुकानों में पकड़ा जायेगा, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

पहले पहुंचें परीक्षा केंद्र पर

परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, ताकि अपना सीट नंबर खोज कर सही समय पर अपना स्थान ग्रहण कर सकें. परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है. परीक्षार्थी शांत ढंग से अपने प्रश्नों का जवाब दें.

ट्रेन में उमड़ी भीड़

नवादा. किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों में इंटर की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान परीक्षार्थी अपने समान के साथ ट्रेन में बैठे रहे. ट्रेन में परीक्षार्थी की काफी भीड़ रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भीड़ बढ़ जाने की वजह से यात्रियों को बैठने में काफी परेशानी हुई. स्टेशन पर किऊल-गया सवारी गाड़ी व गया हावड़ा एक्सप्रेस के रुकते ही परीक्षार्थियों से पूरा स्टेशन पट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें