नवादा : गरमी की छुट्टी में भी गुरुजी को काम करना पड़ेगा. जिले के कई स्कूलों में भवन निर्माण गरमी की छुट्टी में जारी रहेगा. गैर शैक्षणिक कार्य के तहत प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक शौचालय का निर्माण, नया भवन का निर्माण व मरम्मती जैसे कार्य करा रहे हैं.
विभाग द्वारा 20 से 10 जून तक गरमी की छुट्टी की घोषणा की है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो दर्जनों ऐसे विद्यालय हैं जो रुपये होने के बावजूद भवन का निर्माण नहीं करा पाये हैं.