समस्या आधी आबादी की सुरक्षा के लिए जिले में पर्याप्त इंतजाम नहीं
Advertisement
साढ़े छह हजार महिलाओं पर एक सुरक्षाकर्मी
समस्या आधी आबादी की सुरक्षा के लिए जिले में पर्याप्त इंतजाम नहीं जिले में लगभग 10 लाख महिलाओं की आबादी की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त महिला पुलिसकर्मी नहीं है. आधी आबादी के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी नहीं होना चिंता का विषय है. जिले के लगभग साढ़े छह हजार महिलाओं पर एक महिला पुलिसकर्मी […]
जिले में लगभग 10 लाख महिलाओं की आबादी की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त महिला पुलिसकर्मी नहीं है. आधी आबादी के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी नहीं होना चिंता का विषय है. जिले के लगभग साढ़े छह हजार महिलाओं पर एक महिला पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. बिहार सरकार द्वारा प्रदेश भर में 33 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी बहाल किये जाने के बाद यह स्थिति हुई है,पहले यह भी स्थिति नहीं थी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए और भी महिला पुलिसकर्मियों की जरूरत है.
कर्तव्य के साथ घर-परिवार पर भी होता है ध्यान: जिले में कार्यरत 168 महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी ड्यूटी के प्रति गंभीर बनी रहती है. पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी निभाने वाली महिला पुलिसकर्मी घर परिवार का कर्तव्य भी बखूबी निभाती है. बच्चे का ध्यान रखना, पति की सेवा करना व समय पर ड्यूटी पर भी जाना पड़ता है. एक महिला पुलिस ने बतायी कि कभी-कभी देर शाम तक ड्यूटी करनी पड़ती है. इस दौरान घर परिवार भी छूट जाता है. बैंकों में ड्यूटी की बात हो तो महिला पुलिस, महिला वारंटी की गिरफ्तारी की बात हो तो महिला पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाती है. रैली हो या कोई धरना सभी जगह महिला पुलिस की ड्यूटी लगायी जाती है.
नवादा सदर : जिले में लगभग 10 लाख महिलाओं की आबादी की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त महिला पुलिसकर्मी नहीं है. आधी आबादी के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी नहीं होना चिंता का विषय है. जिले के लगभग साढ़े छह हजार महिलाओं पर एक महिला पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. बिहार सरकार द्वारा प्रदेश भर में 33 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी बहाल किये जाने के बाद यह स्थिति हुई है,पहले यह भी स्थिति नहीं थी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए और भी महिला पुलिसकर्मियों की जरूरत है.
कर्तव्य के साथ घर-परिवार पर भी होता है ध्यान: जिले में कार्यरत 168 महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी ड्यूटी के प्रति गंभीर बनी रहती है. पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी निभाने वाली महिला पुलिसकर्मी घर परिवार का कर्तव्य भी बखूबी निभाती है. बच्चे का ध्यान रखना, पति की सेवा करना व समय पर ड्यूटी पर भी जाना पड़ता है. एक महिला पुलिस ने बतायी कि कभी-कभी देर शाम तक ड्यूटी करनी पड़ती है. इस दौरान घर परिवार भी छूट जाता है. बैंकों में ड्यूटी की बात हो तो महिला पुलिस, महिला वारंटी की गिरफ्तारी की बात हो तो महिला पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाती है. रैली हो या कोई धरना सभी जगह महिला पुलिस की ड्यूटी लगायी जाती है.
ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी.
महिला पुलिस के लिए बनेगा तीन मंजिला भवन
जिले में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस भवन में तीन मंजिला महिला बैरक का निर्माण किये जाने की योजना है. फिलहाल नगर थाना परिसर में महिलाओं के लिए अलग शौचालय का निर्माण किया गया है. फिलहाल जिले में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी जिला मुख्यालय में ही लगायी गयी है. महिलाओं को होने वाली समस्या के लिए जिला मुख्यालय में महिला थाने की व्यवस्था है.
जिले में महिला पुलिसकर्मी
पुलिस अवर निरीक्षक 3
सहायक अवर निरीक्षक 4
हवलदार 4
महिला पुलिस 157
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में महिला सुरक्षा को लेकर फिलहाल 168 पुलिसकर्मी से काम लिया जा रहा है. पुलिस लाइन में महिला बैरक का निर्माण किया जाना है. महिलाओं की सुरक्षा में महिला पुलिसकर्मियों को लगाया जाता है. महिला थाने में भी महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है.
विकास बर्मन, पुलिस अधीक्षक, नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement