Advertisement
2000 के नोट से समस्या बरकरार
नवादा सदर : बाजार में पांच सौ व एक हजार का नोट प्रचलन से बाहर होने के बाद बाजार में खुदरा की किल्लत हो गयी है. बड़े दुकानदारों के पास छोटे नोट की कमी से सामान की बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. हालात यह है कि खुदरा कराने के लिए अब बड़े दुकानदार […]
नवादा सदर : बाजार में पांच सौ व एक हजार का नोट प्रचलन से बाहर होने के बाद बाजार में खुदरा की किल्लत हो गयी है. बड़े दुकानदारों के पास छोटे नोट की कमी से सामान की बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. हालात यह है कि खुदरा कराने के लिए अब बड़े दुकानदार ठेला व फुटपाथ दुकानदार की ओर रुख कर रहे हैं. दिनभर सामग्री की बिक्री करने के बाद आये खुदरा पैसे को लेने के लिए कई लोग चाट, चाउमिन व गोलगप्पा दुकानदारों से संपर्क करने में लगे हैं. ऐसे खुदरा दुकानदारों के पास देर शाम पैसे बदलवाने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
बैंक में नहीं मिले रहे छोटे नोट : बड़े नोटों को जमा करने व बदलने के इस दौर में लोगों के समक्ष अब सबसे बड़ी समस्या दो हजार के नोटों को बदलना हो गया है. पांच सौ व एक हजार के नोट बदले जाने के बाद अधिकतर लोगों के पास दो हजार के नये नोट आ गये हैं.
दो हजार के नोट को एक्सचेंज एक-एक सौ के नोट से ही होना संभव है. कई बैंकों में खातों से रुपये निकालने या नोट बदली किये जाने पर दो हजार के नोट ही थमाये जा रहे हैं. बाजार या एलआइसी से आनेवाले सौ के नोट ही स्टेट बैंक व पीएनबी द्वारा दिये जा रहे हैं. यूको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को एक सौ व 10 के नये करेंसी नोट दिये जा रहे हैं. अन्य बैंकों में खुदरा नोट नहीं दिये जाने के कारण किल्लत हो गयी है.
सौ के नोट की कर रहे जमाखोरी
बाजार से अचानक पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने के बाद उसे बदलने की मची होड़ ने लोगों को रेस में ला दिया है. सभी लोग बस नोट बदलने, जमा करने की होड़ में शामिल हो गये हैं. इसी दौर में कुछ लोग अपने नोट की बदली कराने के बाद सौ के नोट की जमाखोरी भी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में छोटे नोट की किल्लत होने की संभावना से ऐसे लोग अभी से जमाखोरी कर रहे हैं,जबकि सरकार का निर्देश है कि किसी भी नोट की जमाखोरी कानून अपराध हैं.पांच सौ व एक हजार का नोट बंद होने के बाद उसे बदलकर अपने कालाधन को सफेद करने की प्रक्रिया हो रही है. साथ में कुछ बड़े लोगों द्वारा नोट बदल कर लाये गये दो हजार के नोटों को भी जमा किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में नये नोट का चलन तेज नहीं हुआ है. कुछ लोगों द्वारा दबाये जाने की सूचना प्रशासन को मिल रही है.
नवादा सदर. बैंक में नोट बदलने जा रहे हैं, तो आपको घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ सकता है. आप बिल्कुल ही परेशान न हो आपके दुःख दर्द को समझने वाला भी कोई है. जी हां,नवादा में अमन फाइनेंस की ओर से शुक्रवार को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े लोगों को मिनरल वाटर, चाय व बिस्कुट फ्री में बांटी गयी.
अमन फाइनेंस की ओर से बैंक के समीप ही टेंट लगाया गया है, जहां पैसे निकालने वाले लोग कुरसी पर अपना इंतजार भी कर सकते हैं. अमन फाइनेंस के नरेश सिंह ने बताया कि लाइन में खड़े लोगों के लिए बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किये जाने के बाद सेवाभाव से यह कार्य किया जा रहा है.सुबह से देर शाम तक फ्री में चाय, पानी व बिस्कुट की व्यवस्था की जाती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement