नवादा कार्यालय. नेहरू युवा केंद्र द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती पर केंद्र की स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला युवा समन्वयक चितरंजन मंडल ने केंद्र के उद्देश्य पर चर्चा की. पंडित नेहरू के जीवन चरित्र पर विस्तृत परिचर्चा की गयी.
केंद्र के कार्यों को प्रखंड स्तर पर फैलाने व सुगठित करने का आह्वान किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश की एकता व अखंडता के प्रति कटिबद्धता जतायी गयी. कार्यक्रम में गोपाल कुमार, अमित कुमार, अविनाश कुमार, सुप्रिया राज, संदीप कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
प्रतियोगिता का आयोजन, नवादा. आओ जाने बाल मन की बातें लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया. कादिरगंज बाजार स्थित सरमाउंट कोचिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा लेखन प्रतियोगिता में बाल जीवन से जुड़ी रोचक घटनाओं पर अपने लेख लिखे. बच्चे के जीवन में माता-पिता के महत्व की भूमिका पर भी बच्चों ने निबंध लिखा. शिक्षक पप्पू कुमार, दीपक कुमार आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे.