करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय प्रभावित
नवादा : बैंक हड़ताल के कारण जिले में लगभग दो करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. केंद्रीय संगठनों के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय बैंकों के हड़ताल ने लोगों पस्त कर दिया है. जिले भर में बैंक बंद रहने से लोगों के कई महत्वपूर्ण काम नहीं हो सके. देखे तो पिछले चार दिन से बैंकों का काम ठप पड़ा है.
शनिवार को लिंक फेल रहने के कारण एसबीआइ, पीएनबी आदि में सामान्य दिनों की तरह कार्य नहीं हो पाया था. उसके बाद रविवार, सोमवार व मंगलवार को बैंक बंद रहा है. यानी कुल मिला कर देखें, तो चार दिनों का हड़ताल आम लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गयी है.
इलाज के लिए परेशानी
पार नवादा के विजय कुमार को अपनी पत्नी को इलाज के लिए पटना ले जाना है, लेकिन बैंक या एटीएम खुला नहीं होने के कारण रुकना पड़ा है. निजी अस्पताल में इलाज करा रहे सुनीता देवी ने कहा कि डिस्चार्ज कराने के लिए पैसा नहीं है. किसी तरह बकाया लेकर काम चलाये हैं.
एटीएम में लगे ताले
एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक रुपये निकालने के लिए लोग भागते दिखे. अधिकतर एटीएम में ताला लगा हुआ था. रुपये की कमी के कारण कई जरूरी काम को आगे बढ़ाना पड़ा.
जताया विरोध जिला बैंकर्स को-ऑडिनेशन कमेटी ने विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार 10वां पे कमीशन लागू करने के बजाय टाल मटोल की नीति अपना रही है. हड़ताल के लिए सरकार जिम्मेवार है.