Advertisement
आंबेडकर छात्रावास से 15 फुट का निकला अजगर
सिरदला : सिरदला अांबेडकर छात्रावास में मंगलवार को 15 फुट का अजगर सांप निकला. सांप को देखे छात्रावास में रह रहे प्रहरी दिनेश पासवान ने वनों के रेंज ऑफिसर को सूचना दी. रात होने की वजह से अजगर अंधेरे कालाभ उठा कर कही दुबक गया. काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी वन कर्मियो को […]
सिरदला : सिरदला अांबेडकर छात्रावास में मंगलवार को 15 फुट का अजगर सांप निकला. सांप को देखे छात्रावास में रह रहे प्रहरी दिनेश पासवान ने वनों के रेंज ऑफिसर को सूचना दी. रात होने की वजह से अजगर अंधेरे कालाभ उठा कर कही दुबक गया. काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी वन कर्मियो को सफलता नहीं मिली.
बुधवार की शाम छात्रावास प्रहरी द्वारा स्थानीय सपेरा विशाल नट को बुलाया गया. सपेरा के खोजबीन में अजगर दीवार के कोने में पाया. वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर अजगर को उनके हवाले कर दिया गया. वनों के रेंज ऑफिसर रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की शाम में ही सिरदला थाना प्रभारी द्वारा विद्यालय में अजगर होने की बात की गयी थी. उक्त स्थल पर छानबीन के दौरान अजगर नहीं मिल पाया. स्थानीय सपेरा विशाल नट के सहयोग से बुधवार की देर रात अजगर को पकड़ा गया. अजगर को रजौली के दूर घने जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement