31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिसंबर तक गेहूं लगायें, होगा लाभ

लेट होने से 50-60 किलो प्रति हेक्टेयर उत्पाद हो सकता है कम नरहट : कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण नवादा के सौजन्य से मंगलवार को प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में रबी महाभियान सह महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में जिला से आये कृषि वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों […]

लेट होने से 50-60 किलो प्रति हेक्टेयर उत्पाद हो सकता है कम
नरहट : कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण नवादा के सौजन्य से मंगलवार को प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में रबी महाभियान सह महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में जिला से आये कृषि वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों को रबी फसल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
मिट्टी जांच पदाधिकारी छोटे लाल राय ने बताया कि समय से बोयी जाने वाली गेंहू के प्रभेद की बुवाई 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक करने से सबसे अच्छी उपज प्राप्त होती है. गेंहू की देर से बुवाई यानी 11 दिसम्बर के बाद करने पर 35 किलो प्रति दिन प्रति हेक्टयर उपज में कमी होती है.बहुत देर से गेहूं की यानी 15 दिसंबर के बाद करने पर 50 से 60 किलो प्रति दिन प्रति हेक्टेयर उपज में कमी आ जाती है.
समय से गेहूं की बुवाई करने पर क्रांतिक जड़ो का काफी विकास होता है. श्री राय ने मिट्टी जांच समेत कई कृषि से संबंधित आवश्यक जानकारी किसानों को दिया.कृषि समन्वयक सुरेंद्र पाल ने किसानों को जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की समय से बुवाई, मिट्टी परीक्षण क्यों और कहाँ एवं कैसे,राई तोड़ी एवं सरसो की वैज्ञानिक खेती, मटर, चना की वैज्ञानिक खेती, आलू की वैज्ञानिक खेती एवं मशरूम उत्पाद के लिये भी किसानों को प्रशिक्षण दिया.
कार्यक्रम के पहले उपप्रमुख राकेश कुमार, आत्मा अध्यक्ष सुधीर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सहायक जिला उद्यान पदाधिकारी रोहित कुमार, बीटीएम चंदन कुमार, कृषि समन्वयक प्रभात कुमार लोक, किसान सलाहकार चन्दन कुमार, जनार्दन कुमार, रवि कुमार, शैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, किसान विवेकानंद, पप्पु सिंह, वीरेंद्र सिंह,बबनी देवी,ओम प्रकाश मेहता समेत सैकड़ो की संख्या में कृषक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें