31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा नियमों का पालन नहीं

दीपावली. गलियों में ख्ुल गयी हैं पटाखे की दुकानें नवादा सदर : दीपावली का त्योहार आते ही बाजार के साथ-साथ गलियों में पटाखों की दर्जनों दुकानें खुल गयी हैं. बिना लाइसेंस के खुले पटाखों की दुकानों में सुरक्षा नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे दुकानों में अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र […]

दीपावली. गलियों में ख्ुल गयी हैं पटाखे की दुकानें

नवादा सदर : दीपावली का त्योहार आते ही बाजार के साथ-साथ गलियों में पटाखों की दर्जनों दुकानें खुल गयी हैं. बिना लाइसेंस के खुले पटाखों की दुकानों में सुरक्षा नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे दुकानों में अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी बाजार में कई पटाखों की दुकान खुल गयी है. ऐसे पटाखों की दुकानों में अग्नि से बचाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
घनी आबादी के बीच खुले हैं दुकान : पटाखों की दुकानें नियम के अनुसार, घनी आबादी व होटलों के पास नहीं खोला जाना है. इसके बाद भी शहर के मुसलिम रोड में होटलों के समीप पटाखों की कई दुकानें खुली हैं. इसके अलावे मेन रोड, पुरानी बाजार, गढ़पर आदि मुहल्लों में पटाखों की कई दुकानें खुली हैं.
जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में खुली पटाखों की दुकानों में भी सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
अस्थायी लाइसेंस भी नहीं है दुकानों को : जिला व ग्रामीण इलाकों में खुले पटाखों की दुकानों को अस्थाई तौर पर भी लाइसेंस नहीं मिल पाया है. मेन रोड में लाल चौक पर स्थित गुलाम ए मुस्तफा को लाइसेंस दिया गया है, जबकि अन्य को पिछले साल ही अस्थायी दुकानों को लाइसेंस मिला था. इस साल दुकानदारों द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है,
लेकिन अब तक लाइसेंस नहीं मिल पाया है.
दुकानदारों का रोना है कि लाइसेंस के लिए चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है. मजबूरन बिना लाइसेंस के ही दुकान में पटाखे बिक रहे हैं .
होटलों के समीप खुली हैं दुकान
लाल चौक के पास मुसलिम रोड में होटल के समीप ही पटाखे की दुकान खुली है, जो कभी भी घटना का सबब बन सकता है. ऐसे तो आज तक कोई घटना नहीं हुई, फिर भी सुरक्षा के ख्याल से होटलों के समीप दुकान खुले हैं. प्रशासन की ओर से अवैध रूप से खुले दुकानों की जांच नहीं की जाती है. इसके कारण बिना किसी भय के दुकान चला रहे हैं.
की जायेगी कार्रवाई
बिना लाइसेंस के पटाखा का दुकान चलाना कानूनन अपराध है. बिना सुरक्षा के दुकान खोलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
राजेेश कुमार, सदर एसडीओ, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें