नवादा सदर : नवादा पुलिस ने शनिवार की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मुहल्ले में एक अर्धनिर्मित मकान से लाखों रुपये की अंगरेजी शराब बरामद की है. टाउन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अर्धनिर्मित मकान में प्लास्टिक के बोरे व कार्टन में रखे रॉयल स्टैग की 371 बोतल शराब बरामद की गयी है. इस मामले में शेरू सिंह, शंकर सिंह व पवन सिंह को आरोपित बनाया गया है. छापेमारी के दौरान सब इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर बबीता कुमारी भी शामिल थे. जब्त सभी शराब को नगर थाने में रखा गया है.
Advertisement
शहर में अर्धनिर्मित मकान से मिली 371 बोतल शराब
नवादा सदर : नवादा पुलिस ने शनिवार की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मुहल्ले में एक अर्धनिर्मित मकान से लाखों रुपये की अंगरेजी शराब बरामद की है. टाउन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अर्धनिर्मित मकान में प्लास्टिक के बोरे व कार्टन […]
खूब चल रहा शराब का धंधा : पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी को लेकर लगातार चलाये जा रहे अभियान के बाद भी जिले में शराब का धंधा तेजी से चल रहा है. दुर्गापूजा के दौरान जिले में 10 लाख से अधिक रुपये के शराब की खपत हुई. प्रतिदिन बाजार के कई स्थानों पर शराब की बड़ी खेप पहुंच रही है. प्रिंट रेट से दोगुना कीमत पर शराब की बिक्री हो रही है. बताया जाता है कि इस धंधे में कुछ पुलिस वाले भी सहयोग कर रहे हैं.
शराब पाने को रही होड़ : शनिवार को गोपाल नगर से छापेमारी के दौरान जब्त अंगरेजी शराब को पाने की पुलिसवालों में ही होड़ मची रही. कोई गमछा में लपेट कर शराब ले जा रहा ,तो कोई गाड़ी में ही शराब को छुपा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement