डीएम ने दो प्रोग्राम अफसरों सहित जेइ का वेतन बंद करने का दिया निर्देश
Advertisement
मानव दिवस सृजन नहीं तो नहीं मिलेगा वेतन
डीएम ने दो प्रोग्राम अफसरों सहित जेइ का वेतन बंद करने का दिया निर्देश नवादा : शून्य मानव दिवस सृजन करनेवाले को शून्य वेतन ही दिया जाये. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित मनरेगा की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने पकरीबरावं व काशीचक के प्रोग्राम अफसर मनरेगा, जेइ व पीटीए […]
नवादा : शून्य मानव दिवस सृजन करनेवाले को शून्य वेतन ही दिया जाये. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित मनरेगा की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने पकरीबरावं व काशीचक के प्रोग्राम अफसर मनरेगा, जेइ व पीटीए को मानव दिवस सृजन में अत्यंत खराब प्रदर्शन के कारण कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में कम से कम दो नयी योजनाओं को चालू करें,
परंतु यह भी ध्यान रखें कि जेसीबी चला कर मानव दिवस सृजन कदापि न करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार भी रहें. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 1338 योजना सोख्ता, 163 योजना चैक डैम व 427 योजना पौधारोपण के लिए ली गयी है. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चैक डैम के निर्माण के क्रम में लोगों से आम सहमति प्राप्त कर लें, साथ ही चापाकलों के लिए सोख्ता निर्माण तेजी से करें. ताकि अगले गरमी के मौसम में चापाकल सूखे नहीं. मनरेगा भवन के धीमी निर्माण पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इसमें तेजी नहीं आयी तो कड़ी कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें.
मनरेगा अंतर्गत मजदूरों के लंबित भुगतान को डीएम ने गंभीरता से लिया और उप विकास आयुक्त को सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने प्रोग्राम पदाधिकारियों से कहा कि नालंदा व गया से आने-जाने से काम नहीं चलेगा. हर हाल में अपने मुख्यालय में ही रहकर नियमित क्षेत्र भ्रमण करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मौके पर उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, निर्देशक डीआरडीए कृष्ण मुरारी, डीपीआरओ परिमल कुमार व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement