21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में एक्सट्रा एक्टीवीटी बढ़ाने पर जोर

नवादा : नगर जिला मुख्यालय के इंटर स्तरीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. जिला मुख्यालय के गांधी इंटर विद्यालय व कन्हाई इंटर स्कूल में नियमित क्लास के लिए सदर एसडीओ द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. दोनों स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों […]

नवादा : नगर जिला मुख्यालय के इंटर स्तरीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. जिला मुख्यालय के गांधी इंटर विद्यालय व कन्हाई इंटर स्कूल में नियमित क्लास के लिए सदर एसडीओ द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. दोनों स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ बैठक करके आवश्यकता अनुसार सेक्शन वार रूटीन बनाने, सभी शिक्षकों को प्रत्येक दिन कम से कम चार घंटी लेने आदि की सुविधा बनायी गयी है. दुर्गापूजा के पहले तक किये गये प्रयासों के बाद नियमित कक्षा शुरू होने की स्थिति बनी है.

खेल व प्रतियोगिता को बढ़ावास्कूल में खेल को बढ़ावा देने के लिए कन्हाई इंटर स्कूल में क्रीड़ा फंड से क्रिकेट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड सहित अन्य कई खेलों के सामान आये हैं. गांधी इंटर स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा भी बेहतर प्रदर्शन हर खेल प्रतियोगिताओं में रहता है. पिछले दिनों हुए एथिलेटिक्स प्रतियोगिता में स्कूल की ओर से खिलाड़ियों ने आधे से अधिक पदकों पर कब्जा जमाया था.

हर स्तर पर प्रतियोगिता कराने का निर्देश

सदर एसडीओ ने विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर पर सरकारी स्कूलों के बच्चों के खेल प्रतियोगिता कराने की योजना बनायी है. पहले स्कूल में क्लास वार टीम का गठन कर मैच करवाये जा रहे है. परीक्षा की समाप्ति के बाद स्कूल से चुनी टीम दूसरे स्कूल की टीम के साथ भिड़ेगी. इसके बाद प्रखंड व बाद में जिला स्तर तक क्रिकेट व अन्य प्रतियोगिता कराने का विचार हो रहा है.

स्काउट व एनसीसी के रूप में कर रहे सहयोग

स्कूल में शुरू किये गये स्काउट व एनसीसी के विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों से जोड़ा गया है. दशहरा पूजा में स्काउट व एनसीसी के लगभग एक सौ से अधिक विद्यार्थी विभिन्न पूजा पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे. विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार से जोड़ कर पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए नियमित क्लास में आने के लिए मोटिवेट करने में यह सहायक साबित हो रहा है.

सेकेंड टर्मिनल की परीक्षा 18 से

सभी हाइ स्कूलों में 18 से द्वितीय सावधिक परीक्षा करायी जा रही है. विभाग द्वारा तय व्यवस्था के अनुसार यह परीक्षा होगी. स्कूलों में 24 तक यह परीक्षा होगी. विद्यार्थियों द्वारा इस परीक्षा को लेकर शिकायत भी की जा रही है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में देर तक एडमिशन लेने का अभियान चलता रहा है. इसके बाद क्लास सही ढंग होने के बजाय सीधे द्वितीय सावधिक परीक्षा हो रही है, जबकि प्रथम सावधिक परीक्षा हुई ही नहीं है.

क्या कहते हैं अधिकारी

स्कूलों में बेहतर पढ़ाई का माहौल बने. इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जायेगी. नियमित रूप से स्कूल में पढ़ाई हो इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. स्कूल में पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा एक्टिवीटी होने से विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी.राजेश कुमार, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें