31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजिया पहलाम में साझा संस्कृति की झलक

नवादा/रोह. रोह प्रखंड के नावाडीह गांव में होनेवाले ताजिया के पहलाम में अपनी साझा संस्कृति की झलक देखने को मिली. ताजिया को करबला तक पहुंचाने में मुसलमानों के साथ ही हिंदु समाज के भी कई गण्यमान्य लोग सक्रिय रूप से जुटे दिखे. ताजिया को कंधे पर उठा कर करबला तक ले जाने में प्रशासन के […]

नवादा/रोह. रोह प्रखंड के नावाडीह गांव में होनेवाले ताजिया के पहलाम में अपनी साझा संस्कृति की झलक देखने को मिली. ताजिया को करबला तक पहुंचाने में मुसलमानों के साथ ही हिंदु समाज के भी कई गण्यमान्य लोग सक्रिय रूप से जुटे दिखे. ताजिया को कंधे पर उठा कर करबला तक ले जाने में प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए लोग दिखे.
प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने कहा कि मुहर्रम का ताजिया सही तरीके से करबला में पहलाम हो इसके लिए शुरू से गांव के हिंदू-मुसलमान इस काम में प्यार मुहब्बत के साथ काम करते रहे हैं. हजरत हुसैन के शहादत को याद करते हुए निकाले जाने वाला ताजिया जिला के लिए एक मिसाल बनता है. ताजिया को पहलाम कराने में अयोध्या पासवान, अजीज मियां, रामलखन प्रसाद, उद्दीन मियां, राजहंस, शमशुल आदि सक्रिय रूप से जुटे थे.
अकबरपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया. इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला त्योहार गुरुवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गया. रजहत गांव के मोहम्मद मोनम रजा ने बताया कि मुहर्रम का त्योहार मुसलमान भाइयों के लिए शोक का त्योहार है तथा इस त्योहार से इसलामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है.
बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होना था. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 12 अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा तथा 13अक्तूबर को तालिया का जुलूस निकाला जायेगा. मुसलिम भाइयों ने भाईचारे का संदेश देते हुए राजी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें