Advertisement
वारिसलीगंज के युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत
पटना में रह करता था प्रतियोगिताओं की तैयारी वारिसलीगंज : शहर के पुरानी बैंक रोड निवासी सह खाद व्यवसायी सत्यनारायण वर्णवाल का 25 वर्षीय पुत्र रवि वर्णवाल की मौत रविवार को पटना के गंगा नदी में डूबने से हो गयी. हालांकि, युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. शव की खोज में रविवार […]
पटना में रह करता था प्रतियोगिताओं की तैयारी
वारिसलीगंज : शहर के पुरानी बैंक रोड निवासी सह खाद व्यवसायी सत्यनारायण वर्णवाल का 25 वर्षीय पुत्र रवि वर्णवाल की मौत रविवार को पटना के गंगा नदी में डूबने से हो गयी. हालांकि, युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. शव की खोज में रविवार से ही गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम लगी है, लेकिन सोमवार तक शव का पता नहीं चल पाया.
सूचना मिलते ही युवक के परिजन पटना पहुंचे. जानकारी के अनुसार, रवि वर्णवाल व कुम्हरार निवासी देवव्रत गुप्ता रविवार को एनआइटी के पीछे गांधी घाट पर स्नान करने गया. इस दौरान सीढ़ी से फिसलने के कारण दोनों युवक गंगा में डूब गया. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. पटना में रह कर कर रहा था प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. इस घटना से मां, पिता व परिजन सहित मुहल्ले में शोक का माहौल छाया है. समाचार प्रेषण तक युवक के शव की खोजबीन जारी थी.
बंद रहीं उर्वरक व बीज की दुकानें : सत्यनारायण वर्णवाल के पुत्र रवि वर्णवाल की गंगा नदी में डूब कर हुई मौत की खबर सुनते ही प्रखंड उर्वरक संघ ने सोमवार को साहू सेवा सदन के सभागार में पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दुःख व्यक्त किया. शोकसभा में वक्ताओं ने इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिजनों से धैर्य रखने की बात कही है. शोकसभा के बाद शहर के तमाम उर्वरक व कृषि बीज की दुकानें सोमवार को बंद रखी गयी. मौके पर संघ के अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, रंजन सिंह, हेमु कुमार, गुड्डू प्रसाद, सतेंद्र कुमार, लड्डू कुमार, सनोज कुमार, अजीत कुमार, नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement