31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

योजना. िजला िनबंधन सह परामर्श केंद्र का उद्घाटन नवादा नगर : विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बेव कास्टिंग से किया गया. जिले में बनाये गये निबंधन सह परामर्श केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. पटना […]

योजना. िजला िनबंधन सह परामर्श केंद्र का उद्घाटन

नवादा नगर : विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बेव कास्टिंग से किया गया. जिले में बनाये गये निबंधन सह परामर्श केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. पटना में हुए उद्घाटन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद डीएम मनोज कुमार द्वारा औपचारिक रूप से केंद्र में काम की शुरुआत करायी. आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराना है.
जिला मुख्यालय के बुधौल बस स्टैंड के पीछे बनाये गये निबंधन सह परामर्श केंद्र में सरकार द्वारा शुरू किये गये तीन कार्यक्रमों के लिए निबंधन ऑनलाइन किया जायेगा.
किन सेवाओं का मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम शुरू किया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 वीं पास करनेवाले इच्छुक विद्यार्थियों को चार लाख तक का शिक्षा ऋण राज्य सरकार अपनी गारंटी पर बैंक से दिलवायेगी. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के 12वीं पास बेरोजगार युवा जो केवल रोजगार तलाश रहे हैं,
इन्हें रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर प्रति माह एक हजार रुपये स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दो वर्षों तक दिया जायेगा. इस दौरान युवाओं को पांच माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक या इंटर पास हैं, उन्हें भाषा व व्यवहार कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का ट्रेनिंग दी जायेगी.
बुधौल बस स्टैंड के पीछे बना है निबंधन सह परामर्श केंद्र
वेबकास्टिंग के जरिये योजना की शुरुआत के मौके पर डीएम व अन्य अिधकारी.
जिले के सभी वरीय अधिकारी रहे मौजूद
उद्घाटन कार्यक्रम में डीएम मनोज कुमार के अलावे एसपी विकाश वर्मन, डीडीसी एमएस कैसर सुल्तान, सदर एसडीओ राजेश कुमार, ओएसडी मुकेश रंजन, योजना पदाधिकारी सिमोन तिर्की, एलआरडीसी नंदकिशोर चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता वीणा प्रसाद, मंजूषा चंद्रा, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, डीइओ गोरख प्रसाद, डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा, चिंता कुमारी व अन्य मौजूद थे.
21 काउंटर बनाये गये
सरकार द्वारा शुरू योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय में बनाये गये भव्य भवन में 21 काउंटर बनाये गये हैं. जहां युवाओं को मुफ्त में ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था की गयी है. भवन में उद्घाटन के मौके पर निबंधन के लिए भी कई युवा पहुंचे.
सेवा प्राप्त करने का किया आह्वान
डीएम मनोज कुमार ने उद्घाटन कार्यक्रम में युवाओं से सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या पर रोक लगाने में यह काफी सहायक होगा. उन्होंने कर्मियों से भी हर संभव मदद करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें