पेंशनर समाज ने मनाया वृद्धजन दिवस
Advertisement
मानव श्रृंखला से बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
पेंशनर समाज ने मनाया वृद्धजन दिवस नवादा सदर : शनिवार को बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा नवादा द्वारा पेंशनर कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया. समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाज से जुड़े लोगों ने भाग लिया. समाज की ओर से इस मौके पर कई वृद्ध […]
नवादा सदर : शनिवार को बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा नवादा द्वारा पेंशनर कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया. समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाज से जुड़े लोगों ने भाग लिया. समाज की ओर से इस मौके पर कई वृद्ध पेंशनरों को सम्मानित भी किया गया.
समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार सिंह ने वृद्धजनों को दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की. समाज के सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने समाज के सभी सदस्यों को अपने संबोधन में संयमित, नियमित, आदर्श प्रस्तुत करने का व सामाजिक समरसता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया. समारोह में कामेश्वर सिंह, सुरेश सिंह, रामचंद्र सिंह, सरयुग सिंह, रामस्वरूप सिंह, हृदय नारायण, शिव प्रसाद शर्मा, बच्चू पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement