31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉरपोरेट ऑफिस के लुक में दिखेगा जिला निबंधन केंद्र

डीएम ने किया निरीक्षण, दो अक्तूबर तक उद्घाटन की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा योजना व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ते के वास्ते िलये जायेंगे आवेदन नवादा कार्यालय : कॉरपोरेट ऑफिस के तर्ज पर बुधौल में बन रहे जिला निबंधन केंद्र का डीएम मनोज कुमार ने बुधवार को […]

डीएम ने किया निरीक्षण, दो अक्तूबर तक उद्घाटन की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा योजना व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ते के वास्ते िलये जायेंगे आवेदन
नवादा कार्यालय : कॉरपोरेट ऑफिस के तर्ज पर बुधौल में बन रहे जिला निबंधन केंद्र का डीएम मनोज कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया. गौरतलब है कि जिले के युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सात निश्चयों में से एक निश्चय (आर्थिक हल युवाओं का बल) के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजन व कुशल युवा योजना का कार्यान्वयन जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के माध्यम से होगा.
इस योजना के सुचारु व सफल कार्यान्वयन के लिए 32 सिंगल विंडो ऑपरेटर की नियुक्ति की गयी है साथ ही एक मैनेजर, चार सहायक मैनेजर व एक एकाउंट ऑफिसर की भी नियुक्ति की गयी है.
इन सभी को कार्य संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. 21 काउंटरों के माध्यम से तीनों योजनाओं का आवेदन प्राप्त किया जायेगा. डीएम ने डीआइओ व आइटी मैनेजर से नेटवर्किंग सुविधा सहित लगाये जा रहे कंप्यूटर सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मालूम हो कि जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में सीफी व बीएसएनएल द्वारा तेज गति का इंटरनेट सुविधा प्रदान किया जायेगा. डीएम ने आने वाले आगंतुकों को बैठने की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, जेनेरेटर सुविधा आदि के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बड़ा डिस्प्ले बोर्ड लगाने के साथ-साथ निर्देश दिया कि शहर के प्रमुख जगहों पर जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का बोर्ड लगायें, ताकि लोगों को वहां पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हो.
उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि दो अक्तूबर तक हर हाल में एप्रोच रोड का निर्माण कर लिया जाये. साथ ही एक गार्ड रूम भी बनाया जाये. इसके अलावा डीएम ने जिला निबंधन परामर्श केंद्र में बन रहे कैंटीन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दो अक्तूबर तक उद्घाटन की सभी तैयारियां कर लें.
जिला निबंधन परामर्श केंद्र में प्रदान की जानेवाली सभी सेवाओं के निष्पादन को अधिकतम समय अवधि निर्धारित की गयी है.प्राप्त आवेदन से संबंधित प्रत्येक स्तर पर की गयी कार्रवाई की सूचना आवेदक को एसएमएस/ईमेल/वेव प्रोटल पर दी जायेगी. जिला पदाधिकारी के नियंत्रण में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र कार्य करेगा. इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सीमोन तिर्की, डीआइओ राजीव कुमार, आइटी मैनेजर दयानंद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें