Advertisement
हादसे में वृद्ध की मौत
नवादा सदर : बुधवार की अहले सुबह एनएच-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप हुई सड़क हादसे में 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय रामचंद्र पासवान सुबह-सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान नवादा से बिहारशरीफ की ओर […]
नवादा सदर : बुधवार की अहले सुबह एनएच-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप हुई सड़क हादसे में 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय रामचंद्र पासवान सुबह-सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान नवादा से बिहारशरीफ की ओर जा रहे एक पिकअप वैन ने कुचल दिया.
इस घटना में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-31 को घंटों जाम कर दिया,जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मुफस्सिल पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने मृतक परिजनों को 20 हजार व तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. दो घंटे से अधिक समय तक जाम रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना के लिए जिम्मेवार पिकअप वैन भागने में सफल रहा. इस मामले में मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement