मुक्त बाल श्रमिकों को भेजा गया बाल कल्याण समिति
श्रम विभाग व तटवासी समाज ने शहर के होटल व गैराजों से कराये मुक्त
नवादा सदर. श्रम विभाग व तटवासी समाज न्यास की ओर से शुक्रवार को शहर के चार स्थानों पर छापेमारी कर होटल व गैराजों में कार्य करने वाले चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया.
मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, देवेंद्र प्रसाद, किशोरी दास व बबलू कुमार के साथ ही तटवासी समाज न्यास के विपिन कुमार व रविरंजन शर्मा ने होटल व गैराजों में छापेमारी कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. आमीपुर निवासी दिलीप चौधरी के पुत्र अर्जुन कुमार को शंभु विश्वकर्मा के पास से जेनेरेटर बनाने के दौरान मुक्त कराया गया.
इसी तरह मयबिगहा के जयराम चौहान के पुत्र आलोक कुमार को कचहरी रोड स्थित तपेश्वर नाथ गुप्ता के होटल से मुक्त कराया गया. गोनावां के राजबल्लभ बंजारा के पुत्र सौरभ कुमार को मोती बिगहा स्थित अयोध्या प्रसाद के होटल से मुक्त कराया गया. गोंदापुर निवासी मोहम्मद शाहिद के पुत्र तौफीक को अंसारनगर स्थित रसीद व मिस्टर के गैराज से मुक्त कराया गया. सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव नयन ने बताया की सभी बच्चों से काउंसेलिंग की जा रही है. बांड भरने पर इनके अभिभावक बच्चों को अपने साथ ले जा सकते हैं. अभिभावकों के नहीं पहुंचने पर गया बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. श्रम विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान से लोगों में हड़कम्प मच गया है.