Advertisement
सड़कों पर गंदा पानी व जाम बनी पहचान
नवादा : नगर पर्षद के इलाकों में वार्ड नंबर 18 का खास महत्व है. केजी रेलखंड इस क्षेत्र में स्थित है. यह जिले को आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्ध करता है. इसके साथ जुड़ा है स्टेशन रोड का एरिया. यह इलाका व्यावसायिक नजरिये से खास महत्व रखता है. इस वार्ड से गुजरी है जमुई जाने […]
नवादा : नगर पर्षद के इलाकों में वार्ड नंबर 18 का खास महत्व है. केजी रेलखंड इस क्षेत्र में स्थित है. यह जिले को आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्ध करता है. इसके साथ जुड़ा है स्टेशन रोड का एरिया. यह इलाका व्यावसायिक नजरिये से खास महत्व रखता है.
इस वार्ड से गुजरी है जमुई जाने वाली सड़क और जिले का सबसे बड़ा व्यावसायिक मंडी गोला रोड. पर, यह पूरी पहचान तब बौना साबित हो जाता है जब आप गुजरते हैं वार्ड 18 की सड़कों से. हालात ऐसी हैं कि कहीं सड़क पर लबालब पानी, तो कहीं जाम को लेकर चिलपों. खासकर, जब कोई ट्रेन पहुंचती है तो लोगों की भीड़ इसकी कलई को खोल देता है.
स्टेशन के प्रवेश गेट पर टूटा स्लैब घटना को आमंत्रण दे रहा है. छाई रोड की आबादी को अबतक पक्की सड़क नहीं मिली है. उत्तर के हिस्सों में नयी आबादी बसा है. इनके सामने पक्का नाली, गली जैसी कई समस्याएं हैं. नये मुहल्लों में आदर्श नगर, पटेल नगर, यदुवंशी नगर शामिल हैं. पुराने मुहल्लों में भी समस्याओं की कमी नहीं है. रेलवे स्टेशन होने के कारण लोगों को इससे कई अपेक्षाएं हैं, जो समय पर पूरी नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement