Advertisement
लंबित मांगों को लेकर होमगार्डों ने किया प्रदर्शन
नवादा कार्यालय. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले जिले के होमगार्डों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. केंद्रीय समिति के आह्वान पर बुलाये गये एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करके गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने अपना विरोध जताया. समाहरणालय के पास स्थित रैन बसेरा से रैली निकाल कर होमगार्ड के जवानों ने पूरे […]
नवादा कार्यालय. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले जिले के होमगार्डों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. केंद्रीय समिति के आह्वान पर बुलाये गये एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करके गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने अपना विरोध जताया. समाहरणालय के पास स्थित रैन बसेरा से रैली निकाल कर होमगार्ड के जवानों ने पूरे बाजार में घूम कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को दोहराया.
रैन बसेरा में सभा के माध्यम से संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से अपनी 11 सूत्री मांगों की प्रति को राज्य सरकार के पास भेज कर लंबित मांगों को पूरा करने का आग्रह किया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में भी गृह रक्षक अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे. सरकार द्वारा मांगो की अनदेखी किये जाने पर गृह रक्षक 24 से 30 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर अपने विरोध को प्रदर्शित करेंगे. बावजूद मांगो को पूरा नहीं होने पर 31 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की हैं. इस दौरान वरीय उपाध्यक्ष पारस नाथ सिंह, महेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, हरिनंदन प्रसाद, प्रभात चक्रवर्ती, शशिभूषण शर्मा,दशरथ सिंह व अन्य मौजूद थे.
क्या है मांग
गृह रक्षा वाहिनी के जवान 11 जून से राज्य सरकार को एक ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रख रहे हैं. दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों पर उम्र सीमा व शैक्षिणक योग्यता को खत्म करने, सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त पांच लाख रुपये का भुगतान, 60 वर्ष के बाद सेवानिवृत्ति, सेवानिवृत्त गृह रक्षकों को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ दिये जाने, प्रत्येक वर्ष वरदी भत्ता, फ़ूड अलाउंस पांच से 50 रूपये किये जाने सहित 1990 से सभी प्रकार के बकाया भत्ते की भुगतान की मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement