21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों की किक पर फिदा हुए दर्शक

जिलास्तरीय विद्यालय व महिला खेल महोत्सव के दूसरे दिन हुईं कई प्रतियोगिताएं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में जिला खेल पदाधिकारी ने की प्रतियोगिता की शुरुआत नवादा नगर : जिला स्तर पर आयोजित विद्यालय व महिला खेल महोत्सव के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. गुरूवार को रक्षाबंधन के कारण दूसरे दिन के गेम […]

जिलास्तरीय विद्यालय व महिला खेल महोत्सव के दूसरे दिन हुईं कई प्रतियोगिताएं
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में जिला खेल पदाधिकारी ने की प्रतियोगिता की शुरुआत
नवादा नगर : जिला स्तर पर आयोजित विद्यालय व महिला खेल महोत्सव के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. गुरूवार को रक्षाबंधन के कारण दूसरे दिन के गेम को 22 अगस्त को किया जायेगा, जबकि तीसरे दिन की प्रतियोगिता शुक्रवार को खेला गया. विद्यालय खेलों के बालक वर्ग की प्रतियोगिता प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में हुई.
जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शिबुगतुल्लह ने सबसे पहले उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय लिया तथा विधिवत प्रतियोगिता की शुरुआत की. उद्घाटन सत्र के इस मौके पर खेलप्रेमी व समाजसेवी आरपी साहू, श्रवण कुमार बरनवाल, शिवकुमार प्रसाद आदि भी मौजूद थे. प्रतियोगिता देखने के लिए काफी लोग जुटे थे, जो खिलाड़ियों के स्टाइल व किक पर फिदा हो गये. तालियां बाज कर दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
ताइक्वांडो में बेटियों ने दिखाया कमाल : खेल प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के लिए व्यवस्था थी.ताइक्वांडो में अगले राउंड में जाने के लिए खिलाड़ी जोर लगाते दिखे. किक लगाने के अपने अलग-अलग स्टाइल से खिलाड़ी दूसरों पर भारी साबित होने के लिए प्रयास करते दिखे. जिले के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते दिखे. ताइक्वांडो में जिले से अंतिम रूप से बालक वर्ग में रविरंजन, बबलू, कौशल, सचिन, कन्हैया, दीपक को चुना गया, जबकि बालिका वर्ग से सोनम, जूही, वानी वर्षा, उष्मा, लवली, आन्या शर्मा, ज्योति, मनीषा, अन्नुप्रिया व नेहा आदि ने सफलता पायी.
तकनीकी पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे वरीय खेल शिक्षक
खेल शिक्षक रामविलास प्रसाद, अलखदेव यादव, गीता कुमारी, शिव कुमार प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा, सुधांशु कुमार, सोनू कुमार, विंदु कुमारी, अनंद कुमार, शिवनंदन यादव, सुधाकर शर्मा, आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के बच्चे ले रहे भाग : प्रतियोगिता में बीके साहु इंटर स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, जीवन दीप पब्लिक स्कूल, गांधी इंटर स्कूल, इंटर स्कूल आंती, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, हिसुआ व नवादा के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. यहां के चयनित खिलाड़ी प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता में नवादा का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें