रोह : रूपौ थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में बच्चे-बच्चे के झगड़े में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, भीखमपुर गांव में खेलने के क्रम में बच्चे झग गये. इसको लेकर बच्चों के घर वालों के बीच गाली-गलौज होने लगी और दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी.
इस मारपीट में एक पक्ष की कारी देवी, गुडि़या देवी, राधा देवी व गीता देवी दूसरे पक्ष के जमुना राम व अलख राम घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी रोह में चल रहा है. इस संबंध में दोनों पक्ष द्वारा रूपौ थाना में लिखित शिकायत की गयी है.