Advertisement
घर में घुस कर युवक की गोली मार कर हत्या
कपसिया गांव में रविवार की देर रात की घटना कौआकोल. पहाड़पुर पंचायत के कपसिया गांव में रविवार की देर रात एक 19 साल के युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार कर कर दी. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार, कपसिया में भोला पासवान […]
कपसिया गांव में रविवार की देर रात की घटना
कौआकोल. पहाड़पुर पंचायत के कपसिया गांव में रविवार की देर रात एक 19 साल के युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार कर कर दी. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार, कपसिया में भोला पासवान के बेटे विकास कुमार अपने घर स्थित कमरे में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ते-पढ़ते उसकी आंखें लग गयी. बगल के कमरे में उसके पिता व लोग सोये हुए थे.
रात के करीब 12 बजे अपराधी घर में घूस कर विकास के सिर में गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.अपराधियों ने इस तरीके से घर में घूस कर गोली मारी की गोली चलने की आवाज घर के किसी सदस्य को नहीं सुनाई पड़ी. कुछ देर बाद जब घर की एक महिला की नींद खुली तो उसे बारूद का गंध महसूस हुआ. इसके बाद उसने विकास के पिता को जगाया. जब वह अगल-बगल सर्च करने लगे तो इस क्रम में अपने बेटे को ही गोली लगने से मृत पाया. पूरे घर में कोहराम मच गया. इसके बाद उन्होंने कौआकोल पुलिस को सूचना दी. पुलिस सुबह में घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी : मृतक के पिता भोला पासवान द्वारा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि मृतक बेहद अच्छा युवक था. उसे किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
मुखिया ने दिये तीन हजार रुपये : जानकारी मिलने पर कपसिया पहुंचे मुखिया के पति महमूद आलम ने मृतक की दादी को कबीर अंत्येष्ठि के तहत दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये. दु:ख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया. वहीं, घटना में मारे गये युवक के परिवार का ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा के साथ संबंध होने को लेकर संस्था के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार व परियोजना प्रभारी डॉ भारत भूषण शर्मा कपसिया पहुंच कर परिवार को ढांढ़स बंधाया. दु:ख की घड़ी में उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement