नवादा : वर्ष 2015 तक जिले के सभी गांवों तक बिजली पहुंच जायेगी. साथ ही शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री के वादे को जिले में पूरा करने की प्रक्रिया भी तेज हो गयी है. बिजली विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है. नवादा के न्यू पावर स्टेशन यानी सद्भावना फीडर में 6.30 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 15 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. नवादा पश्चिमी के कनीय अभियंता निरंजन कुमार ने बताया कि पहले 3.15 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मरों के माध्यम से बिजली सप्लाइ होती थी.
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर प्राप्त हुआ है. साथ ही पुराने सब स्टेशन डोभरा पर रखे पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर भी यहां लगाने की अनुमति मिल गयी है. इस प्रकार से सद्भावना फीडर में पहले से कार्यरत 3.15 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर को हटा कर 10 एमवीए व पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम राजीव कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया के कारण तीन नंबर फीडर के उपभोक्ताओं को अगले तीन चार दिनों तक रोटेशन के आधार पर बिजली उपलब्ध होगी. फीडर में 15 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लग जाने के बाद क्षमता में काफी वृद्धि हो जायेगी व 24 घंटों तक निर्बाध बिजली लोगों को मिल पायेगी.
दुरुस्त हो चुका है फीडर
पुराना सब पावर स्टेशन डोभरा पर में 10-10 एमवीए का दो ट्रांसफॉर्मर लग जाने से पहले ही फीडर नंबर एक एवं दो की स्थिति काफी बेहतर हो गयी है. तीन नंबर या सद्भावना फीडर में 15 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लग जाने से बिजली आपूर्ति की सुविधा होगी. जेई निरंजन कुमार ने कहा कि तीन चार दिनों में ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. सद्भावना फीडर से रोटेशन के आधार पर बिजली देने के साथ ही दो नंबर फीडर से इन क्षेत्रों में आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. उपभोक्ताओं को 24 घंटा बिजली मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.