31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे आरक्षण काउंटर पर बिचौलिये हावी

टिकट कटाने के लिए सुबह से ही लगता है नंबर तत्काल बुकिंग में है काफी लोचा नवादा सदर : दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर स्थित नवादा स्टेशन चाहे जितना भी विकास के लिए कदम बढ़ाये, लेकिन होगा वही जो बिचौलिया चाहेंगे. रेलवे टिकट का आरक्षण काउंटर पर पूरी तरह बिचौलिया हावी हैं. टिकट के […]

टिकट कटाने के लिए सुबह से ही लगता है नंबर
तत्काल बुकिंग में है काफी लोचा
नवादा सदर : दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर स्थित नवादा स्टेशन चाहे जितना भी विकास के लिए कदम बढ़ाये, लेकिन होगा वही जो बिचौलिया चाहेंगे. रेलवे टिकट का आरक्षण काउंटर पर पूरी तरह बिचौलिया हावी हैं. टिकट के लिए लाइन में खड़े होने के बाद भी टिकट नहीं मिल पाता है, जबकि बिचौलिये के माध्यम से रेलवे का टिकट आसानी से मिल जाता है. महानगरों के लिए अधिक कीमत देने पर ऐसे दलाल कंफर्म टिकट उपलब्ध कर पाते हैं.
नवादा स्टेशन पर एक मात्र आरक्षण टिकट काउंटर रहने से टिकट कटाने के लिए लोगों को सुबह चार बजे से ही नंबर लगानी पड़ती है. वहां इस कदर बिचौलिया हावी है कि टिकट तो दूर नंबर ही बेच देते हैं. पहले, दूसरे व तीसरे नंबर के लिए काफी पैसे लिये जाते हैं. किसी तरह सुबह में नंबर लगाने पर काउंटर पर पहुंच भी गये तो टिकट मिलेगा या नहीं कंफर्म नहीं है. ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को बिचौलिये काफी तंग करते हैं.
बिचौलियों पर पुलिस का नहीं है जोर : टिकट काउंटर पर बिचौलिया पूरी तरह हावी हैं. एक ही चेहरा प्रतिदिन टिकट कटाने के लिए देखने को मिल जाता है. सारे लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं. इसके बाद भी कुछ नहीं हो पाता है. जीआरपी भी ऐसे बिचौलिये के खिलाफ कोई कारगर कदम नहीं उठाता है, जिसके कारण बेचारे लोग चुप रहना ही बेहतर समझते हैं. कभी-कभी तो बिचौलिये का गिरोह हावी होकर टिकट कटाने आये लोग की पिटाई कर देते हैं.
एसी व सिलिपर के लिए अलग-अलग निर्धारित समय होने के बाद भी लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है. क्यू कि यहां भी बिचौलिया हावी हैं. लोगों को भले ही काउंटर से टिकट नही मिल पाता है, लेकिन बिचौलिया तत्काल टिकट लेने में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. अधिक रुपये देकर लोग बिचौलिये के माध्यम से तत्काल टिकट लेना ही उचित समझते हैं.
लोगों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों की जांच की जायेगी. काउंटर के बाहर कौन बिचौलिया है कौन आम आदमी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. लाइन में खड़े व्यक्ति को टिकट देना जरूरी है.
आइडी चौधरी, स्टेशन अधीक्षक, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें