चचेरे भाई के खिलाफ आठ वर्षीय बच्ची ने महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
जमीन को लेकर जान मारने की धमकी
चचेरे भाई के खिलाफ आठ वर्षीय बच्ची ने महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी नवादा (सदर) : जमीन पर कब्जा करने को लेकर अपने ही चचेरा भाई द्वारा जान मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत आठ वर्षीय बच्ची द्वारा महिला थाने में दर्ज करायी गयी है. रजौली थाना क्षेत्र के झिरझो निवासी लिलो यादव […]
नवादा (सदर) : जमीन पर कब्जा करने को लेकर अपने ही चचेरा भाई द्वारा जान मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत आठ वर्षीय बच्ची द्वारा महिला थाने में दर्ज करायी गयी है. रजौली थाना क्षेत्र के झिरझो निवासी लिलो यादव की आठ वर्षीय बेटी पूजा ने जमीन के लोभ में अपने चचेरा भाई व उसके साला पर पिस्टल दिखा कर जान मारने की धमकी देने की शिकायत की है. अपनी मां रेखा देवी के साथ महिला थाने पहुंची पूजा ने बताया कि 29
जुलाई को दो बजे मेरे घर में प्रवेश कर मेरे चाचा का बेटा उमेश यादव, प्रभु यादव व उमेश यादव का साला संजय यादव मुझे पिस्टल दिखा कर कहा कि मां-बाप को बोल दो की जमीन हमे दे दें, नहीं तो परिणाम बुरा होगा. उस दिन मेरे मां-पिता दोनों कोडरमा गये हुए थे. हम तीन बहनें हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है. जमीन पर कब्जा को लेकर चचेरा भाई द्वारा धमकी दी जा रही है. महिला थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement