नवादा (सदर) : शहर में अतिक्रमण हटाने का प्रयास लगातार जारी है. सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर शनिवार को अधिकारियों की देखरेख में शहर के स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के पांचवें दिन स्टेशन रोड में भेदभाव का आरोप लगाते दुकानदारों ने नाराजगी जतायी. कारण शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाये […]
नवादा (सदर) : शहर में अतिक्रमण हटाने का प्रयास लगातार जारी है. सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर शनिवार को अधिकारियों की देखरेख में शहर के स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के पांचवें दिन स्टेशन रोड में भेदभाव का आरोप लगाते दुकानदारों ने नाराजगी जतायी. कारण शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखना अब प्रशासन के समक्ष चुनौती बन गयी है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के पांचवे दिन अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में इंदिरा चौक से लेकर सोनार पट्टी रोड में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों के साथ ज्यादती व कुछ के साथ दया दिखाने से अन्य लोगों में रोष व्याप्त है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर कुछ होटलों का चूल्हा तोड़ दिया गया, जबकि देवी मंदिर के समीप कुछ होटलों को छोड़ दिया गया, जो लोगों के परेशानी का सबब है.
अतिक्रमण मुक्त बनाये रखना प्रशासन के लिए चुनौती : शहर के खुरी नदी पुल पर वर्षों से अतिक्रमण कर बनाये गये दुकानों को हटाना प्रशासन के लिए सफलता की बात है. तत्कालीन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के प्रयास से ही ये संभव हो सका है. अतिक्रमण हटाये जाने के बाद आवागमन की सुविधा बहाल हो गया है. फुटपाथ पर लोगों का आवागमन जारी है. अब पहले की तरह जाम भी नहीं लगता है. शनिवार को कुछ ठेला चालकों ने दुकान लगाने का प्रयास किया, परंतु प्रशासन के भय के आगे उसकी नहीं चल पायी. प्रशासन को खुरी नदी पुल को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखना ही चुनौती होगी.
‘अब अतिक्रमण बरदाश्त नहीं’ : प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण से भले ही कुछ लोग को परेशानी हुई हो, लेकिन इस अभियान से शहर के अधिकतर लोगों में हर्ष देखा जा रहा है. लोगों के बीच यह चर्चा बना है कि प्रशासन इसे बरकरार रखे, वहीं मुख्य सफलता है. शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना व साफ रखना प्रशासन की जिम्मेवारी है. लोगों का भी कर्तव्य है कि प्रशासन के इस कार्य में सहयोग करे. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बिना भेदभाव बरते शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. अब किसी भी कीमत पर शहर में अतिक्रमण बरदाश्त नहीं होगी.