21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन के शहर से पास होने पर संशय बरकार

हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र की भूमि के मामले में अब तक साफ नहीं हुई िस्थति रूरल क्षेत्र के रैयतों को दी जा रही है भूमि मुआवजे की राशि हिसुआ : गया-हिसुआ-बिहारशरीफ पथ एनएच-82, फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया अब जल्द ही चालू होनेवाली है. हिसुआ के रूरल क्षेत्र के रैयतों को भूमि के मुआवजे की राशि […]

हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र की भूमि के मामले में अब तक साफ नहीं हुई िस्थति

रूरल क्षेत्र के रैयतों को दी जा रही है भूमि मुआवजे की राशि
हिसुआ : गया-हिसुआ-बिहारशरीफ पथ एनएच-82, फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया अब जल्द ही चालू होनेवाली है. हिसुआ के रूरल क्षेत्र के रैयतों को भूमि के मुआवजे की राशि देने का काम चल रहा है. रूरल क्षेत्र के गांव चितरघट्टी, केंदुआ, गुरूचक, बगोदर, बजरा, महबतपुर, भेलवा आदि की ली गयी भूमि की राशि देने की प्रक्रिया के लिए शिविर लग रहे हैं. एलपीसी बनाये जा रहे हैं. भू-अर्जन कार्यालय से राशि देने के लिए शिविर भी लग रहे हैं. लेकिन हिसुआ अरवन क्षेत्र के लिए अभी तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. भू-अर्जन व अंचल कार्यालय से कोई जानकारी नहीं मिल रही है. वहां भी संशय है.
हिसुआ के गुरूचक जहां से नगर पंचायत शुरू होता है और गौरैया स्थान, बगोदर गांव से पहले जहां नगर पंचायत की सीमा खत्म होती है, वहां तक की स्थिति बिल्कुल साफ नहीं है. रैयतों को यह भी पता नहीं चल रहा है कि रोड इसी तरह विश्वशांति चौक से होकर गुजरेगी या बाईपास बनेगा. रोड के किनारे बसे रैयतों में किनकी-किनकी और कितनी-कितनी भूमि जा रही है? फोरलेन में भूमि जाने की वजह से कई सालों से इन पथों पर भवनों का निर्माण आदि का काम रैयत नहीं कर रहे हैं. खरीद-बिक्री के कामों पर भी ग्रहण लगा हुआ है. जिनका घर-मकान रोड से सटा है वे घुटन में जी रहे हैं कि उनका मकान तोड़ा जा सकता है. पर इतना निकट समय आ जाने के बाद भी हिसुआ अरवन क्षेत्र के लिए कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है. राजपत्र भी जारी नहीं हुआ है.
45 मीटर चौड़ी बनेगी सड़क : अरवन क्षेत्र में फोरलेन की चौड़ाई 45 मीटर रहनी है. इस वजह से हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र व विश्वशांति चौक आदि के पथों की चौड़ाई 45 मीटर (176 फुट) तक की जा सकती है. जाहिर है ऐसे में रोड से सटे कई भवन टूटेंगें. रोड की मूल चौड़ाई कम से कम 20 मीटर (78 फुट) रखी जानी है. सड़क पर डिवाइडर लगभग 1.5 मीटर रखी जानी है. हिसुआ विश्वशांति चौक पर यह चौड़ाई बढ़ भी सकती है. मामले को लेकर हिसुआ के इन क्षेत्रों के निवासियों की बेचैनी बढ़ी हुई है, लेकिन ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अभी तक इन क्षेत्रों के लिए कोई निर्देश अंचल व भू-अर्जन कार्यालय में नहीं आया है. निर्देश जल्द ही आने की संभावना है. अभी रूरल क्षेत्र के रैयतों को मुआवजे की राशि देने की प्रक्रिया का काम चल रहा है.
पिंटू कुमार, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें