31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कें होंगी चकाचक

वाहन चालकों व राहगीरों का सफल होगा आसान सड़कों की चौड़ाई 12 से बढ़ कर 18 फुट होगी केंदुआ मोड़ से लेकर मस्तानगंज व नवादा से नारदीगंज जानेवाली सड़कों की होगी मरम्मत तीन सड़कों की जिम्मेवारी मिली पीडब्ल्यूडी को, पथ निर्माण मंत्री ने भी दी स्वीकृति नवादा (सदर) : पथ निर्माण विभाग ने जिले में […]

वाहन चालकों व राहगीरों का सफल होगा आसान

सड़कों की चौड़ाई 12 से बढ़ कर 18 फुट होगी
केंदुआ मोड़ से लेकर मस्तानगंज व नवादा से नारदीगंज जानेवाली सड़कों की होगी मरम्मत
तीन सड़कों की जिम्मेवारी मिली पीडब्ल्यूडी को, पथ निर्माण मंत्री ने भी दी स्वीकृति
नवादा (सदर) : पथ निर्माण विभाग ने जिले में तीन महत्वपूर्ण सड़कों को आरइओ से स्थानांतरित कर पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया है. सड़कों को खूबसूरत बनाने को लेकर पथ निर्माण विभाग के आयुक्त पंकज कुमार ने निर्देश दिया है. इससे संबंधित फाइल को पथ निर्माण मंत्री ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद से जिले की तीन सड़कों का रखरखाव व चौड़ीकरण की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी पर आ गयी है. इसमें दो सड़कें शहरी क्षेत्रों से जुड़ा है़ सभी सड़कों को चकाचक बनाने की तैयारी है़ इसमें वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे़ साथ ही, चालकों व राहगीरों का सफर आसान होगा़
नवादा से नारदीगंज जाने वाली सड़क को भी आरइओ से पीडब्ल्यूडी को सौंप दिये जाने के बाद इसका विकास हो पायेगा. प्रत्येक तीन वर्षों में मेंटेनेंस के साथ ही सड़कों की चौड़ाई लगभग 12 फुट से बढ़ कर 18 फुट तक हो जायेगी. नवादा-नारदीगंज पथ के चौड़ीकरण के बाद नवादा से नारदीगंज जानेवाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहन भी इस मार्ग से नारदीगंज जाने लगेंगे. इसी तरह शहर से गुजरने वाले मुख्य पथ को भी केंदुआ मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक सड़क को भी पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है. इस सड़क का चौड़ीकरण भी विभाग की ओर से किया जायेगा.
सड़कों की चौड़ाई बढ़ने के साथ ही प्रति तीन साल पर मेंटेनेंस का कार्य होने से लोगों को अब उबड़-खाबड़ सड़कें नहीं मिलेंगी. शहर की सड़कें भी चौड़ी होने से वाहन चालकों को काफी राहत होगी. जिले की तीसरी सबसे महत्वपूर्ण सड़क सेखोदेवरा से जमुई रोड है. इसे भी आरइओ से पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया गया है. इसकी चौड़ाई भी विभाग द्वारा किया जायेगा.
स्थानांतरण के बाद विकास के लिए डीपीआर तैयार करेगा विभाग : पथ निर्माण विभाग की ओर से जिले की तीन महत्वपूर्ण सड़कों के रखरखाव की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी को दिये जाने के बाद इसका समुचित विकास हो पायेगा. विभाग की ओर से स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण के लिए विभाग की ओर से डीपीआर तैयार किया जायेगा. पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को प्रत्येक तीन साल पर मरम्मत किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कल ही मैं पदभार ग्रहण किया हूं. जिले की तीन सड़कों को हमारे विभाग में स्थानांतरित किया गया है, तो अच्छी बात है. इन सड़कों का रखरखाव मेरे विभाग की ओर से किया जायेगा. जल्द ही इस प्रक्रिया के बाद डीपीआर तैयार किया जायेगा.
अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता,पीडब्ल्यूडी, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें