31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी सूरत मेंं बंद नहीं होगा वाटर ट्रीटमेंट का काम : मंत्री

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेकर जिंदल कंपनी के अधिकारियों को दिया पूरी सुरक्षा का भरोसा मंत्री ने मीिडया पर साधा निशाना, कहा, संवादहीनता की वजह से हुआ काम बंद नक्सलियों ने लेवी के लिए कराया था काम बंद रजौली : किसी भी सूरत मेंं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम बंद नहीं होगा़ उन्होंने जिंदल […]

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेकर जिंदल कंपनी के अधिकारियों को दिया पूरी सुरक्षा का भरोसा

मंत्री ने मीिडया पर साधा निशाना, कहा, संवादहीनता की वजह से हुआ काम बंद
नक्सलियों ने लेवी के लिए कराया था काम बंद
रजौली : किसी भी सूरत मेंं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम बंद नहीं होगा़ उन्होंने जिंदल के अधिकारियों को सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि यह योजना काफी महत्वपूर्ण है. इसके तहत गरीबों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त बातें रविवार को यह बातें बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने रजौली में कहीं. हालांकि,रजौली में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के काम रोके जाने की घटना की मुख्य वजह संवादहीनता है. बंद काम को मीडिया ने गलत तरीके से परोसा है.
इसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है. मंत्री ने कहा कि नक्सलियों की धमकी नहीं बल्कि संवादहीनता की वजह से यह गड़बड़ी पैदा हुई है. नक्सलियों की चिट्ठी को भी नजरअंदाज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मंत्री ने इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है. रजौली पहुंचते ही उन्होंने सीधे फुलवरिया जलाशय में बन रहे बहुउद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान दिल्ली से आये जिंदल कंपनी के उपाध्यक्ष सुनील दयाल, अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के मुख्य अभियंता दिनेश कुमार के साथ मंत्री ने करीब आधे घंटे तक निर्माण स्थल का जायजा लिया. उन्होंने बन रहे प्रोजेक्ट का नक्शा भी देखा. उन्होंने रजौलीवासियों से इस योजना के निर्माण में सहयोग करने की अपील भी की. इसके बाद उन्होंने अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. पौधारोपण के बाद मंत्री ने वन सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, स्थानीय विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिंदल के वाइस प्रेसींडेट व प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएचइडी के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ घंटों तक बैठक की. इसमें पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन से सुरक्षा के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा
कि हमलोग कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों को पूर्ण सुरक्षा देंगे. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने भी कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को किसी भी कीमत पर बंद होने नहीं दिया जायेगा. बैठक में सभी अधिकारियों ने अपना मंतव्य दिया. जिंदल के अधिकारियों ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर इस प्रोजेक्ट के कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक प्रकाशवीर, रजौली बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, जिंदल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य कई लोग उपस्थित थे.
..फिर क्यों हुई थाने में प्राथमिकी
मंत्री यहां आने से पहले यह जानकारी लेने में चूक गये कि जिंदल कंपनी के पेटी कांटैक्टर कंपनी शिप्रा कंट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर लोकेश कुमार ने 19 तारीख को रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर लेवी मांगने जाने की शिकायत की थी. लिखित आवेदन के आलोक में रजौली थाने में मामला दर्ज किया गया. अगर ऐसी कोई बात नहीं थी तो क्यों थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अब यह सवाल लोग जानना चाहते हैं. गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा 12 जून की सुबह आठ बजे हथियारबंद तीन नक्सलियों ने प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मारपीट की थी. योजना की लागत का 10 प्रतिशत लेवी की मांगी थी.
नहीं देने पर काम बंद रखने का फरमान भी सुनाया था. इसके बाद से अब तक काम बंद है. इसके बाद भी मंत्री जी कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है, तो आखिर बात क्या है. अगर मंत्री जी का कहना सत्य है तो फिर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज क्यों हुई. जिंदल कंपनी व शिप्रा कंसट्रक्शन ने निर्माण कार्य को क्यों रोका. फिर कंपनी के कर्मचारी व अधिकारियों को क्यों सुरक्षा मुहैया करायी गयी.
सिरदला : रविवार को राज्य के पीएचइडी मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने सिरदला प्रखंड के घघट, बांधी, चौकिया, खटांगी, अब्दुल व सांढ़ पंचायतों के क्षेत्रों में पेयजल समस्या का जायजा लिया. इन पंचायतों के ग्रामीणों ने मंत्री को पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराया. उन्होंने ग्रामीणों को कहा की जल्द ही इन पंचायतों में पानी की समस्या का समाधान शीघ्र ही कराया जायेगा. मौके पर उपस्थित राजद के वरिष्ठ नेता रामेशर प्रसाद यादव ने कहा की सिरदला प्रखंड के पहाड़ी इलाकों सहित विभिन्न क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है.
गरमी के दिनों में तो और बुरा हाल हो जाता है. लोग कुआं व नदी में गड्ढा खोद कर अपनी प्यास बुझाते हैं. सिरदला के हनी फ्यूल सेंटर पर पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष मीणा यादव ने पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मंत्री को प्रखंड क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या के समाधान के लिए प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा चापाकल लगवाने की मांग की है. मौके पर सुदर्शन वर्मा, अनिल यादव, रामदेव यादव, संजय राजवंशी, रामबालक चौहान, साधु यादव, पंकज सिंह, गांधी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें