Advertisement
दंपती को लूटनेवाले तीन गिरफ्तार, तीन फरार
टनकुप्पा/मानपुर : गया जिले के टनकुप्पा थाने की पुलिस ने उतली व वंशी गांव के बीच गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे लूट की घटना में शामिल तीन लुटेरों को धर-दबोचा. उनके पास से एक पिस्तौल, एक कट्टा, दो कारतूस, माेबाइल व लूटे गये पैसे बरामद किये गये हैं. टनकुप्पा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया […]
टनकुप्पा/मानपुर : गया जिले के टनकुप्पा थाने की पुलिस ने उतली व वंशी गांव के बीच गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे लूट की घटना में शामिल तीन लुटेरों को धर-दबोचा. उनके पास से एक पिस्तौल, एक कट्टा, दो कारतूस, माेबाइल व लूटे गये पैसे बरामद किये गये हैं. टनकुप्पा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि उतली व वंशी गांव के बीच एक दंपती से लूट की सूचना मिलने पर टीम गठित की गयी. इसमें मुफस्सिल व बुनियादगंज थाने की पुलिस का भी साथ मिला.
उन्होंने बताया कि टीम में शामिल अधिकारी घटनास्थल की ओर निकले. अलग-अलग थानों की पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर छह लुटेरों में से तीन को दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार, नवादा जिलेके रजौली निवासी भगवानलाल व उनकी पत्नी चित्राजंलि देवी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने गया जा रहे थे.
इसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह लुटेरों ने बरतारा से ओवरटेक कर उतली व वंशी गांव के बीच सुनसान जगह देख बाइक रुकवा कर पिस्तौल का भय दिखाते हुए सोने की एक चेन, एक मोबाइल फोन, सोने की दो अंगूठी व साढ़े सात हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट की घटना को दूर गांव से देख रहे ग्रामीणाें ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. टनकुप्पा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बाइक पर सवार तीन लुटेराें को धर दबोचा. उनकी पहचान छाेटकी डेल्हा के छाेटू यादव के बेटे रॉकी यादव उर्फ बबलू व दिनेश सिंह के बेटे संतोष कुमार व रामशिला पहाश्वर के कृष्णा प्रसाद के बेटे मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है.
टनकुप्पा थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों के पास से एक पिस्ताैल, एक कट्टा, दाे कारतूस, माेबाइल व लूटे गये पैसे बरामद कर लिये गये हैं. जेवर उनके अन्य साथियों के पास हैं. पकड़े गये लुटेरों की निशानदेही पर अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement