31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्यालयों में घुसा गंदा पानी

माॅनसून की पहली बारिश के बाद से ही शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर नालियों के जमा कीचड़ व गंदा पानी में डूब कर लोग आने-जाने को विवश हो रहे हैं. शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर कीचड़ का अंबार लगा है. नवादा की पहचान अब कीचड़युक्त सड़कों के रूप […]

माॅनसून की पहली बारिश के बाद से ही शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर नालियों के जमा कीचड़ व गंदा पानी में डूब कर लोग आने-जाने को विवश हो रहे हैं. शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर कीचड़ का अंबार लगा है. नवादा की पहचान अब कीचड़युक्त सड़कों के रूप में बन गयी है. नगर पर्षद की ओर से बरसात से पूर्व करायी जा रही नालियों की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है.
नवादा (सदर) : माॅनसून की पहली बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की कलई खोल दी है. शहर के सभी मुख्य मार्गों के साथ ही गलियों में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नगर पर्षद की ओर से बरसात से पूर्व नालियों की उड़ाही करने की योजना के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. सभी सरकारी दफ्तरों में भी जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के मुख्य मार्ग मेन रोड, पुरानी बाजार, ठठेरी गली, जेल रोड, सब्जी बाजार, गोला रोड, स्टेशन रोड, विजय बाजार, कचहरी रोड, अस्पताल रोड में भी जलजमाव की समस्या पहली बारिस ने ही उत्पन्न हो गयी. नगर पर्षद की ओर से जलजमाव की समस्या से समाधान को लेकर कोई विशेष योजना तैयार नहीं किये जाने के कारण बुधवार को पूरे दिन कई स्थानों पर जलजमाव का स्थिति बनी रही.
माॅनसून की पहली फुहार के बाद जिला मुख्यालय के कई कार्यालयों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. सदर अस्पताल में जलजमाव के कारण रोगियों व उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. स्टेशन मुख्य द्वार के समीप भी जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. समाहरणालय में भी काफी समय तक जलजमाव का नजारा देखने को मिला. इंदिरा चौक, प्रखंड कार्यालय, बीआरसी भवन के पास भी जलजमाव देखा गया. शहर के मिर्जापुर, न्यू एरिया, हनुमान नगर, राजेंद्र नगर, शास्त्री नगर, टेंपो स्टैंड, ट्रेनिंग स्कूल का क्षेत्र जलजमाव का नजारा बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें