28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदम-कदम पर अवैध स्टैंड, शहर हुआ बदहाल

लापरवाही. बस पड़ावों में नहीं रखा जा रहा यातायात नियमों का ख्याल शहर में बस पड़ावों में यातायात नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सड़कों पर जैसे-तैसे वाहनों को खड़ा कर देने से आये दिन हादसे होते हैं. लेकिन विभाग की ओर से इसके लिए कभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. न ही […]

लापरवाही. बस पड़ावों में नहीं रखा जा रहा यातायात नियमों का ख्याल
शहर में बस पड़ावों में यातायात नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सड़कों पर जैसे-तैसे वाहनों को खड़ा कर देने से आये दिन हादसे होते हैं. लेकिन विभाग की ओर से इसके लिए कभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. न ही शहर में कई स्थानों पर बने अवैध स्टैंड हटाने के लिए अभियान ही चलाया जा रहा.
नवादा (सदर) : जिला मुख्यालय स्थित बस पड़ावों में यातायात नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण सड़क हादसों में वृद्वि हो रही है. लेकिन, यातायात नियमों का अनुपालन कराने को लेकर परिवहन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है.
प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय में मात्र दो प्राइवेट व दो सरकारी वाहन पड़ाव की अनुमति दी गयी है. लेकिन, हालात यह है कि प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए कई स्थानों पर अनधिकृत रूप से वाहन पड़ाव बनाये जाने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से बुधौल बस पड़ाव के साथ ही कन्हाई नगर के समीप बनाये गये बस पड़ाव से ही प्राइवेट वाहन का ठहराव बनाया गया है. साथ ही, भगत सिंह चौक के पास से वर्षों से बने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अपने प्रतिष्ठान से वाहनों को खोला जाता है. इसके बाद पार नवादा में सरकारी वाहनों के लिए पड़ाव बनाये गये हैं.
दूसरी तरफ प्राइवेट वाहन संचालकों द्वारा पुराने बस पड़ाव भगत सिंह चौक, पारनवादा खुरी नदी पुल के पास व सद्भावना चौक से अवैध रूप से वाहन खोले जा रहे हैं, जहां यातायात नियमों का ख्याल नहीं रखा जाता है. जैसे-तैसे सड़कों पर वाहन खड़ा किये जाने से यातायात व्यवस्था तो प्रभावित होती ही है साथ ही आये दिन हादसे भी होते रहते हैं. परिवहन विभाग व प्रशासन की ओर से ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण दिन प्रतिदिन यह समस्या बढ़ती जा रही है.
क्या है हादसों का कारण : अवैध रूप से बनाये गये वाहन पड़ाव के कारण उस रास्ते से गुजरने वाले पैदल यात्री, साइकिल चालक, रिक्शा चालक, ऑटो चालक व स्कूली वाहन चालक को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों को अपने वाहन में बैठाने के लिए चालक वाहन को आगे पीछे करते हैं.
व्यस्त मार्ग पर वाहन चालकों द्वारा इस तरह से किये जाने से कई बार पैदल यात्री व रिक्शा चालक इसकी चपेट में आ जाते हैं. सदभावना चौक की स्थिति यह है कि सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्रियों को बैठाया और उतारा जाता है. इस दौरान व्यस्त रहने वाले एनएच 31 से गुजरने वाले वाहनों की चपेट में आने से हादसे हो जाते हैं. लगभग पांच वर्ष पूर्व सदभावना चौक पर ऐसे ही हादसे के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डाॅ गंधेशवर प्रसाद ने वाहन पड़ाव को हटाने का निर्देश दिया था. निर्देश का कुछ दिनों तक अनुपालन के बाद स्थिति फिर से वहीं हो गयी.
कोई कार्रवाई नहीं : शहर में विभिन्न बस पड़ावों पर यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से काेई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण नियमों का पालन करना वाहन चालक उचित नहीं मानते हैं. बाजार में भी लोगों को यातायात की जानकारी नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें