नगर पर्षद ने जलजमाव से निजात के लिए नालों की करायी सफाई
Advertisement
बरसात से निबटने की तैयारी के नाम पर छोड़ दी ”बीमारी”
नगर पर्षद ने जलजमाव से निजात के लिए नालों की करायी सफाई नगर पर्षद द्वारा बरसात से पहले जलजमाव से मुक्ति के लिए नालों की सफाई करायी जा रही है. लेकिन, नालों से निकले चकड़े से लोगों को परेशानी हो रही है. नालों से निकले कचड़े सड़क पर छोड़ दिये जाने से दुकानदारी प्रभावित हो […]
नगर पर्षद द्वारा बरसात से पहले जलजमाव से मुक्ति के लिए नालों की सफाई करायी जा रही है. लेकिन, नालों से निकले चकड़े से लोगों को परेशानी हो रही है. नालों से निकले कचड़े सड़क पर छोड़ दिये जाने से दुकानदारी प्रभावित हो रही है. मंदिर भी जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों को कचरे से होकर ही गुजरना पड़ रहा है.
सफाईकर्मियों ने नाले के कचरे को छोड़ दिया है सड़क पर
नवादा (सदर) : नगर पर्षद की ओर से बरसात से पूर्व नालों की उड़ाही कर सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. शहर वासियों को जल जमाव से निजात के लिए नगर पर्षद की ओर नाली सफाई का काम किया जा रहा है, तो दूसरे तरफ, नाले से निकले कचरे को सफाई कर्मियों द्वारा सड़क पर ही छोड़ दिये जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के अस्पताल रोड हो या कोई मुहल्ला सभी जगह हालात एक जैसे बने हुए हैं.
कुछ दिनों पूर्व भी सफाई कर्मियों द्वारा वार्ड नंबर पांच के हनुमान नगर मुहल्ले में बड़े नाले की सफाई के बाद निकले कचरे को रास्ते पर ही छोड़ दिये जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में नगर पर्षद में शिकायत किये जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाले जाने के कारण नाराजगी देखी जा रही है. गुरुवार को अस्पताल रोड में इंदिरा चौक से अस्पताल मोड़ तक की गयी नाले की सफाई के बाद उससे निकले कचरे को सड़क पर ही छोड़ दिया गया. दुकानों में आने-जाने के लिए रास्ता भी नहीं छोड़े जाने के कारण दुकानदारों व लोगों को परेशानी हो रही है. प्रधान डाक घर के पास फोटो स्टेट कराने पहुंचे लोगों को दुकानों में नाले के कचरे से होकर गुजरना पड़ रहा है. कभी-कभी तो सड़क पर फैले नाले के कचरों पर तेज गति से गुजरते वाहनों से कचरे की छींटे से लोगों के कपड़े खराब हो रहे हैं.
महिलाओं व छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
दुकानदारों ने की शिकायत
क्या कहते हैं दुकानदार
नालों की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों द्वारा जानबूझ कर कचरे को दुकान के आगे छोड़ दिया गया. सफाई कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी. जानबूझ कर किये गये बदमासी से दुकान आने-जानेवाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है. घर से पूजा करने जानेवाली महिलाएं नालों के कचरों के कारण मंदिर नहीं जा रही हैं. व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.
रवींद्र कुमार गुप्ता, स्टूडियो संचालक, नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement